राजनांदगाँव। गौरीनगर स्कूल मैदान में वार्ड के वयोवृद्धों की स्मृति में कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति एवं गौरीनगर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित वार्ड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मैच का समापन परिवहन, वन, आवास एवं जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर के मुख्य आतिथ्य, कार्यक्रम अध्यक्ष खैरागढ़ के विधायक देवव्रत सिंह, विशेष आतिथ्य महापौर हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा वार्ड के स्वर्गवासी हो चुके वयोवृद्धों एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया, जिनकी स्मृति में यह क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर कौमी एकता दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य तथा संपूर्ण आयोजन के मुख्य सूत्रधार हफीज खान ने स्वागत भाषण दिया और वार्ड सहित पटरीपार क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्या की ओर अतिथियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए गौरीनगर रेल्वे क्रासिंग के पास अंडरब्रिज निर्माण कराने हेतु राज्य शासन के बजट में प्रावधान कराने की मांग की।
जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर ने गौरनगर वार्ड के विकास में अहम योगदान देने के लिए हफीज खान सहित वार्डवासियों को बधाई दी। उन्होंने क्रिकेट मैच में विजेता टीम को भी बधाई दी और कहा कि पराजित टीम को बहुत ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है। हमें सतत प्रयास करते रहना चाहिए, तभी सफलता मिल सकती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित हमारी सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयासरत है। प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया। मुख्यमंत्री की मंशा है कि क्रिकेट के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के तमाम तरह के परंपरागत खेलों को भी पुनर्जीवित किया जाए, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री मो. अकबर ने कहा कि गौरीनगर पहले गंदी बस्ती उन्मूलन योजना में शामिल था, किंतु हफीज खान के नेतृत्व और वार्ड के नागरिकों की मेहनत का ही नतीजा है कि आज इस वार्ड की अपनी अलग पहचान है। उन्होंने कहा कि हफीज खान ने गौरीनगर को नई पहचान दी है, जिसके लिए वार्डवासी बधाई के पात्र हैं।
इसके पूर्व सभा को संबोधित करते हुए विधायक देवव्रत सिंह ने कहा कि गौरीनगर वार्ड के विकास में योगदान दे चुके बुजुर्गों की याद में क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन एक सराहनीय प्रयास है।
उन्होंने कहा कि वे यहां कई कार्यक्रमों में पहले भी शिरकत कर चुके हैं, इसलिए वे वार्डवासियों की तासिर को भलीभंति जानते और समझते हैं। भूपेशमय छत्तीसगढ़ में राजनांदगांव का गौरीनगर ही इकलौता ऐसा वार्ड है जो कांग्रेसमय और हफीजमय है। यहां से हर आम चुनाव में कांग्रेस ने हर बार शानदार जीत दर्ज की है। सर्व धर्म समभाव और आपसी एकता इस वार्ड की पहचान है। श्री सिंह ने इस मौके पर क्रिकेट खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई के लिए कुछ देर तक बैटिंग का मजा भी लिया।
गाजे-बाजे और आतिशबाजी के साथ हुआ भव्य स्वागत
जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर के आगमन पर हफीज खान के नेतृत्व में वार्ड के युवाओं, महिलाओं द्वारा एफसीआई गोदाम दुर्गा मंदिर के पास उनका जोरदार स्वागत किया गया। वार्ड की महिलाओं ने मंत्री जी की आरती उतारी और फूल बरसाए।
युवाओं द्वारा पटाखे फोड़कर जोरदार स्वागत किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं युवाओं की टीम द्वारा कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद, सोनिया गांधी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद, मोहम्मद अकबर जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए। अपने स्वागत से अभिभूत होकर मो. अकबर अपनी कार से उतरकर भीड़ में शामिल हो गए। फिर गाजे-बाजे के साथ दुर्गा मंदिर से मंच तक पैदल पहुंचे। इस बीच उनका जगह-जगह स्वागत किया गया। अतिथियों ने खेल मैदान में पहुंचकर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मंत्री अकबर एवं अतिथियों द्वारा शांति के प्रतीक सात कबूतर उड़ाए गए। साथ तिरंगा गुब्बारा भी छोड़ा गया। अतिथियों द्वारा क्रिकेट मैच की विजेता टीम सहित श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पदम कोठारी, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता कमलजीत सिंह पिन्टू, वरिष्ठ सभापति समद खान, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली, विवेक शुक्ला, झम्मन देवांगन, बसंत बहेकर, अभिमन्यु मिश्रा, किशन रजक, जाकिर खान, नूतन वैष्णव सहित वार्ड सहित शहर के गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन हफीज खान ने किया।
मोतीपुर की टीम ने जीती क्रिकेट स्पर्धा
गौरीनगर स्कूल मैदान में गत चार फरवरी से आज 12 फरवरी तक खेले गए वार्ड एवं ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट मैच में 30 टीमों ने भाग लिया। फायनल मैच मोतीपुर और तुलसीपुर वार्ड के बीच खेला गया। पहले मैच खेलते हुए मोतीपुर की टीम ने 10 ओवर में 137 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए तुलसीपुर की टीम 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई। इस तरह मोतीपुर की टीम 30 रनों से विजयी रही। स्पर्धा के विजेता टीम मोतीपुर को प्रभारी मंत्री मो. अकबर के हाथों 25 हजार रूपए नगद का पुरस्कार व मोमेंटो प्रदान किया गया। मैन आफ द मैच मोतीपुर टीम के राज को दिया गया। मैच के समापन अवसर पर बड़ी संख्या में खेल प्रमियों की उपस्थिति रही।