मंत्री श्री लखमा के हाथों ट्राईसाईकिल पाकर दिव्यांग कुन्ती और टेमिन हुए खुश
रायपुर, 12 फरवरी 2021/ वाणिज्य एवं उद्योग तथा महासमुंद जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा ने आज महासमुंद प्रवास के दौरान हितग्राहियों को विभिन्न विभागों की ओर से सामग्री वितरित किया। चार बिहान समूह की महिलाओं को लगभग चार लाख रूपए की चेक और एक महिला समूह को पोल फेंसिंग वर्क आर्डर सौंपा। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से हाॅकी संघ महासमुन्द को गोल कीपर सेट और एक दर्जन हाॅकीस्टीक और बिहाझर बागबाहरा संस्था को तीरंदाजी का सेट वितरित किया। उद्यानिकी विभाग से तीन किसानों को सब्जी की मिनीकिट भी सौंपे। दो दिव्यांग युवतियों को कुन्ती धीवर और टेमिन को बैटरी चलित मोटराईज ट्राईसाईकिल सौंपी। दोनों युवतियों ने हाॅर्न बजाकर खुशी जताई। दोनों युवतियों कुन्ती धीवर और टेमिन ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनका मोटराईज साईकल का इंतजार आज खत्म हो गया। मंत्री के हाथों इसे पाकर हम बहुत खुश हैं। हम दसवीं पास हैं और घर पर ही सिलाई-कढ़ाई का काम करती हैं। मोटराईज साईकल मिलने से बाजार का कामकाज भी अब हम बिना सहारे कर सकेंगे। साथ ही सिलाई-कढ़ाई के लिए लोगों के निवास पर आना-जाना भी कर सकेंगी।