पार्षद हाशमी ने संघर्ष और सबको साथ लेकर नवागाँव वार्ड का विकास किया-गुरमुख सिंह होरा
नवागाँव वार्ड मे सी सी रोड, नाली का शिलान्यास किया
कीचड़ से लथपथ उमंग चौक शिव मंदिर से शीतला मंदिर तक रोड था जहाँ श्रृद्धालुओ को स्कूल के बच्चो को आने-जाने मे बहुत ही परेशानिया उठानी पड़ती थी वार्ड पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी से इस रोड निर्माण करवाने लगातार संघर्ष करते रहे नगर निगम मे कलेक्टर जनदर्शन मे भी आवेदन दिये फिर महापौर अर्चना चौबे को वार्डवासीयो की पीड़ा और रोड के खस्ता हालात को बताया महापौर ने पार्षद हाशमी की मांग को गम्भीरता से लिया और अपने महापौर निधि से उमंग चौक शिव मंदिर से भोला सत्तार होते शीतला मंदिर तक रोड नाली की अनुशंसा कर निर्माण करवाने की स्वीकृति प्रदान किये जिस पर 29 जुलाई को नवागाँव वार्ड के उमंग चौक शिव मंदिर से भोला सत्तार होते शीतला मंदिर तक सी सी रोड/नाली का शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि अर्चना शरद चौबे महापौर अध्यक्षता गुरमुख सिंह होरा प्रदेश उपाध्यक्ष छ ग कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व विधायक,अति विशिष्ट अतिथि- मोहन लालवानी जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जिला-धमतरी एवं वि•अतिथि हबीबुन्निसाज़फर हाशमी पार्षद,नीशु चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य,अवैश हाशमी प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने किया एवं रामू विश्वकर्मा से बबलू किराना होते अन्जुमन स्कूल तक सी सी रोड का शिलान्यास के मुख्य अतिथि गुरमुख सिंह होरा पूर्व विधायक एवं अध्यक्षता अर्चना शरद चौबे महापौर नगर निगम,अति विशिष्ट अतिथि मोहन लालवानी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी वि•अतिथि हबीबुन्निसाज़फर हाशमी पार्षद,वसीम कुरैशी,अवैश हाशमी,इकबाल खोखर,तुलसी राम सलाम ने किया और शासकीय माध्यमिक शाला के पास हमीदा बेगम घर से गोवर्धन बंजारे गंगा तालाब तक सी सी रोड का शिलान्यास के मुख्य अतिथि अर्चना चौबे अध्यक्षता हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी वि•अतिथि हाजी शकील अहमद गुड्ड़ा भाई (पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग काँग्रेस कमेटी धमतरी),जमीला बेगम(मितानीन)गोवर्धन बंजारे(समाजसेवी),सैय्य्द ज़फर हाशमी(समाजसेवी) ने किया।
इस कार्यक्रम मे वार्ड पार्षद हबिबुन्निसा ज़फर हाशमी ने कहाँ कि उक्त रोड निर्माण होने वाले हैं जिसका शिलान्यास आज हो रहा है इसके लिए हम और हमारे वार्ड वासी महापौर का नगर निगम का और छत्तीसगढ शासन का धन्यवाद कर आभार व्यक्त करते हैं महापौर जी से पूर्व विधायक होरा जी से और जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी जी से मांग करते हैं कि नवागाँव वार्ड का मुख्य मार्ग पर डामरीकरण जल्द करवाये,उमंग मंच के बाजू सामुदायिक भवन और गंगा तालाब सोंदर्यीकरण साथ ही गंगा तालाब से लगा गोल्डन रोड से लेकर पावर हाऊस के बाजू तक नहर केनाल मे सुरक्षा गार्ड लगाते हुए डामरीकरण करवाकर अवैश हाशमी पार्षद कार्यकाल मे बने कच्चे वैकल्पिक बाईपास मार्ग को डामरीकरण करवाकर शहर को बेहतरीन वैकल्पिक बाईपास मार्ग देने की मांग रखें।
महापौर अर्चना चौबे ने कहा वार्ड पार्षद हाशमी जी कार्यशैली और जुझारु पन का नतीजा है कि नवागाँव वार्ड मे निरंतर विकास हो रहे हैं हमने शहर धमतरी के विकास हेतू राशि की मांग शासन से किये शासन से राशि आने पर जो इन्होने मांग रखी है उन कार्यो को करवाने आश्वस्त किये और पूर्व विधायक और कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष को बताया कि हमने नगरीय प्रशासन मंत्री डहरिया जी से शहर धमतरी के विकास हेतु 15-20 करोड़ राशि की मांग की है आप लोग भी धमतरी विकास हेतु राशि दिलवाने की बात कहे।
जिलाध्यक्ष मोहन लालवानी ने कहा कि नगर पालिका हो या नगर निगम हो या शासन किसी का भी हो वार्ड पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी जी और उनके पुत्र अवैश हाशमी पूर्व पार्षद नवागाँव वार्ड का निरंतर विकास हो रहा है और ये विकास के प्रति हमेशा सजग रहते है । इनका व्यव्हार और जनता से कदम से कदम मिलाकर चलना, जनता के हितो के लिये हर स्तर तक संघर्ष करना और शासन की योजनाओं को गरीबो और जरुरतमंदों को दिलवाने का प्रयास हमेशा सरहनीय रहता है और पार्षद हाशमी जी के द्वारा नवागाँव वार्ड के लिए और महापौर जी द्वारा शहर धमतरी के हितो के लिए जो मांग रखी गई है उस पर शासन स्तर तक जो सम्भव होगा वह जरुर होगा।
पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गुरमुख सिंह होरा ने मुख्यमंत्री मा• भूपेश बघेल और छत्तीसगढ शासन के कार्यो की प्रंशसा किये उनके सरहनीय कार्यो को बताया साथ ही पार्षद हबीबुन्निसा ज़फर हाशमी जी के बारे मे बताये कि वार्ड मे कैसे विकास कराना है यह बखुबी पार्षद हाशमी जी को आता इनके संघर्ष और सबको साथ लेकर चलने का परिणाम है कि नवागाँव वार्ड मे विकास की गंगा बह रही है इन्होने विकास के साथ-साथ गंगा तालाब को भरी गर्मी मे भी लगातार चाहे केनाल से हो या किसानों के निजी मोटर पम्पो से हो गंगा तालाब को लबालब भरा रखा जिससे यहाँ के लोगो को गर्मी मे निस्तारी की अच्छी सुविधा मिली।
होरा ने कहा पार्षद हाशमी ने गंगा तालाब से मकई तालाब को और बनिया तालाब को भी भरने नवागाँव वार्ड मे 50 लाख की नाली निर्माण करवाये जो कि शहर धमतरी के लिये बहुत ही बड़ी उपलब्धी साबित होगा।इस नाली निर्माण से मकई तालाब और बनिया तालाब को भरा जा सकता है।
होरा जी ने कहा कि वार्ड पार्षद और महापौर ने जो मांग रखा उसे शासन तक बात रख धमतरी के हितो के लिए ज्यादा से ज्यादा राशि लाने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन असलम भाटी ने किया आभार व्यक्त करते हुए झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री अवैश हाशमी ने बताया कि धमतरी के प्रथम पोष्टमेन मनराखन लाल यादव है जो कि मरादेव मे जंगल सत्याग्रह के समय महात्मा गांधी आये थे तो इन्होंने अग्रेजो को जोधपुर के तरफ से मरादेव का रास्ता बताकर उलझा दिये थे इस बात की जानकारी गांधी जी को हूई तो उन्होनें बोला तुमको अंग्रजो से अपनी जान का डर नही लगा तब यादव जी ने बोला मेरा जान से देश का भला हो सकता है ये मेरे लिए गौरव की बात होगी जिस पर महात्मा गांधी ने धमतरी के प्रथम पोष्टमेन मनराखन यादव को सच्चा देश भक्त कहा आज उनके पुत्र श्यामलाल यादव(रिटायर डाक्टर पशु चिकित्सालय) निवास आमापरा का इस मंच मे सम्मान करना हम सबके लिए गौरव की बात है और खुशी इस बात कि श्यामलाल यादव जी मेरे अब्बा सैय्यद ज़फर हाशमी के दुध भाई है ये दोनो रिश्ता बखूबी निभाते आ रहे हैं यह बाते बताकर अवैश हाशमी ने सभी सम्माननीयजनों और वार्ड वासियो का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे सैय्य्द ज़फर हाशमी,वसीम कुरैशी,हाजी शकील अहमद गुड्ड़ा,नीशु चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य,शरद लोहाना,हाजी सलीम नबी,नवीद भाई,श्यामलाल यादव,मधुकांत राठौर,आसिफ अली,भुषण पटेल सूफी गायक,गुहा राम साहू,रामा साहू,तुलसी राम साहू,ज्ञानचंद शर्मा,कुसुम भारती,लता साहू,संतोष साहू,अबरार अली,गोविंद साहू,माअसीर बाई,भरत बघेल,राजू नवरंग,मोहम्मद भाई,पवन साहू,अयान हाशमी,अज़हान आदि भारी संख्या में वार्ड वासी मौजूद थे ।