अवैध शराब बिक्री कर रहे है आरोपी पकडे गये….आरोपी के कब्जे से 38 पाव देशी मदिरा मसाला किमती 3420/रूपये की
पलारी| रविवार मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम संडी का नरोत्तम नवरंगे, संदीप बंजारे एवं एक अन्य व्यक्ति ग्राम संडी से गबौद जाने वाले नहर मार्ग के पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे है कि सूचना पर पलारी पुलिस टीम एवं समक्ष गवाहों के रेड कार्यवाही किया गया, मौके पर नरोत्तम नवरंगे पिता रामदत्त नवरंगे 25 वर्ष, एवं एक अपचारी बालक अवैध शराब बिक्री करने रखे मिला, एक संदीप बंजारे अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया । पकडे गये आरोपी के कब्जे से 38 पाव देशी मदिरा मसाला किमती 3420/रूपये, बिक्री रकम नकदी 600रू एवं एक मोटर सायकल रखे मिला को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया । अपचारी बालक से पुछने पर बताया कि नरोत्तम नवरंगे व संदीप बंजारे द्वारा मुझे 150 /रू की रोजी में शराब बेचने के लिये देता था । जो कि आरोपीयों का कृत्य बालकों को शराब बेचने के अपराध में शामिल करने का गंभीर अपराध करना पाये से थाना पलारी में अपराध क्रमांक 45/2021 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 78 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी नरोत्तम नवरंगे व अपचारी बालक का न्यायिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। घटना के एक अन्य आरोपी संदीप बंजारे पिता नारायण बंजारे फरार है, पता तलाश, जांच जारी है ।
संपूर्ण कार्यवाही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आई के एलेसेला के आदेशानुसार,अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता पाल,उप पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक सी आर चंद्रा के मार्गदर्शन में सउनि जे आर यादव, आरक्षक विरेन्द्र साहू, सुमीत स्वरूप मिश्रा द्वारा किया गया है।