बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जब दिवालिया हो गए थे….जाने सांसद पत्नी और उनके पास कितनी है प्रॉपर्टी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जब दिवालिया हो गए थे….जाने सांसद पत्नी और उनके पास कितनी है प्रॉपर्टी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम हो या ट्विटर, फेसबुक हो या ब्लॉग वह हर जगह पर अपनी रील और रियल लाइफ से जुड़ी चीजें साझा करते रहते हैं. बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन देश ही नहीं विदेशों में भी काफी पॉपुलर सुपरस्टार में से एक हैं. अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार एक्टिंग, आवाज से फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी और विज्ञापन जगत में ही नाम, शोहरत और पैसा कमाया है. कभी दिवालिया हो चुके अमिताभ बच्चन के पास आज अरबों की प्रॉपर्टी है.

मार्च 2017 में, मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने यह भी घोषणा की थी कि उनकी प्रॉपर्टी उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के बीच समान रूप से बांटी जाएगी. जया बच्चन ने राज्यसभा चुनाव में नामांकन भरने के दौरान संपत्ति का ब्यौरा दिया था. इस ब्यौरे के मुताबिक जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के पास 460 करोड़ की अचल संपत्ति है और दोनों की चल संपत्ति 540 करोड़ है. साल 2012 में दिए गए हलफनामे से तुलना करें तो बच्चन परिवार की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी हुई है. 2012 में इनकी 343 करोड़ रुपये की संपत्ति थी.

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के, जुहू-विले पार्ले डेवलपमेंट स्कीम (JVPD) में पांच बंगले हैं. ‘प्रतिक्षा’ बच्चन द्वारा खरीदी गई पहली प्रॉपर्टी है. यह वह बंगला है जहां सुपरस्टार के दिवंगत माता-पिता भी रहते थे. इसी वजह से बिग बी को इस बंगले से खास लगाव भी है. वह अक्सर यहां अपना खाली समय बिताते हैं. 12 वाहनों के मालिक होने के अलावा, पावर कपल के पास 62 करोड़ रुपये के गहने भी हैं. चार पहिया वाहनों में वे मर्सिडीज, पोर्श, रेंज रोवर, मिनी कूपर और कुछ अन्य के मालिक हैं. जया बच्चन और बिग बी की कुल संपत्ति लगभग 2,800 करोड़ रुपये है. प्रतिभा और जलसा के अपने भव्य घरों के साथ, यह दंपति फ्रांस, भोपाल, पुणे और अहमदाबाद में भी संपत्ति का मालिक है। उनके पास घड़ियों और पेन की कुछ महंगी रेंज भी हैं जया बच्चन के पास लखनऊ तो अमिताभ बच्चन के पास बाराबंकी में कृषि योग्य जमीन भी है.

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *