PSC में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा को लेकर बीजेपी ने उठाया सवाल….
- जिला मुख्यालयों में करेंगे पुतला दहन
- सीएम के नाम कलेक्टरों को सौंपेगे ज्ञापन
रायपुर। बीजेपी कार्यालय के एकात्म परिसर में महामंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी महामंत्री युवा मोर्चायुवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू PSC को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं।
लोक सेवा आयोग, द्वारा सहायक अध्यापक हो रही अनिमियता, व PSC में अनिमियता को लेकर भाजपा के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे हैं।
(PSC) प्रेस वार्ता में उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू के साथ प्रदेश महामंत्री द्वय विजय शर्मा और ओपी चौधरी ने लोक सेवा आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती परीक्षा में व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है उसकी निष्पक्ष जांच की मांग की। सभी भर्तियों में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुआ न्यायिक जांच की मांग की है।(PSC) कल प्रदेशभर के जिला मुख्यालय में PSC का पुतला दहन करेंगे ।जिला कलेक्टरों के माध्यम से CM को ज्ञापन सौंपेगे।
पीएससी में सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में हो रही अनियमितता पर सवाल उठाया है। 105 प्रश्नों को विलोपित किया गया है। इसी तरह असिस्टेंट डायरेक्टर कृषि की भर्ती परीक्षा में भी 150 में 14 प्रश्न विलोपित किया गया।
पीसी में भाजपा प्रदेश मंत्री विजय शर्मा, ओपी चौधरी व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू मौजूद।