शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने ई-पंजीयन 25 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
बलौदाबाजार/ लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता टी.सी.वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा निःशुल्क ई-पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके तहत अनुसूचित जाति क्षेत्रों के लिए 12 वीं पास बेरोजगार युवाओं एवं सामान्य क्षेत्रों के लिए स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक साल में 50 लाख रूपये तक का कार्य आवंटित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ई-पंजीयन प्रणाली के अंतर्गत विकासखण्ड वार पंजीयन किया जाएगा। पंजीकृत बेरोजगार अपने-अपने विकासखण्डों में स्वीकृत कार्यों के लिए आमंत्रित निविदा में हिस्सा ले सकते हैं।
आप को बता दें की ई-पंजीयन प्रणाली के तहत 20 लाख रूपये तक की निविदा लोक निर्माण विभाग के संभागीय कार्यालय बलौदाबाजार द्वारा आमंत्रित की जायेगी। ई-पंजीयन के लिए निम्नानुसार प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होगी। जिसमें शैक्षणिक योग्यता स्नातक (सामान्य क्षेत्र) हायर सेकेण्डरी (अनुसूचित जाति क्षेत्र) उत्तीर्ण स्वप्रमाणित प्रमाण पत्र, तहसील कार्यालय द्वारा जारी किया हुआ स्पप्रमाणित स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, पैन नम्बर, दो नग फोटोग्राफ्स, बैक स्टेटमेन्ट, वर्तमान में लोक निर्माण विभाग द्वारा ई-पंजीयन का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। इच्छुक बेरोजगार 25 फरवरी तक कार्यायल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। विभाग द्वारा 28 फरवरी तक ई-पंजीयन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।