अगर आपकी गाड़ियों पर भी बंपर लगा है तो सतर्क हो जाएं आपको काफी महंगा पड़ने वाला है
नई दिल्ली। अगर आपकी गाड़ियों पर भी बंपर लगा है तो सतर्क हो जाएं यह आपको काफी महंगा पड़ने वाला है। चार पहिया हल्के वाहन हों या भारी दोनों प्रकार के वाहनों पर आगे व पीछे बंपर लगना अब महंगा पड़ सकता है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर वाहनों पर लगे क्रैश-गार्ड या बुल-बार खतरनाक हैं। इससे वाहनों के आपस में टकराने से क्षति पहुंचने की संभावना ज्यादा रहती है। बंपर लगी गाड़ियों पर 5 हजार रुपए का जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
यूपी के अपर परिवहन आयुक्त एके पांडेय ने बताया कि कोहरे में प्राय: यह देखा गया है कि वाहनों पर क्रैश गार्ड से हादसे होने की संभावना बनी रहती है जिसके मद्देनजर परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने सभी आरटीओ से अपेक्षा की है कि वाहन स्वामियों को क्रैश गार्ड से होने वाली दुर्घटनाओं के बारे में सूचना दें। 31 जनवरी तक क्रैश गार्ड या बुल बार हटा लिए जाएं। इसे बाद वाहन स्वामी के खिलाफ चालान और जुर्माने कार्रवाई की जाएगी।