नगर निगम की टीम ने अवैध प्लाटिंग कर रहे बिल्डर्स और प्रॉपटी डीलर्स के ठिकानों पर मारा छापा
रायपुर । मंगलवार को नगर निगम रायपुर के आयुक्त सौरभ कुमार के आदेश पर एक टीम ने अवैध प्लाटिंग कर रहे बिल्डर्स और प्रॉपटी डीलर्स के ठिकानों पर दबिश दी। रायपुर के चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्रमांक 60 के तहत रावतपुरा फेस 2 में लगभग पांच एकड़ क्षेत्र में प्राइवेट जमीन पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। अब नगर निगम ने इस प्राइवेट प्रोजेक्ट को रोक दिया है। जोन 6 के जोन कमिश्नर हेमंत शर्मा ने बताया कि लोगों से शिकायत मिलने पर रावतपुरा फेस 2 क्षेत्र में लगभग पांच एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कारगर रोक लगाने का काम किया गया है।
यहां किसी ने यहां बनाई गई मुरुम रोड को हटाया गया है। नगर निगम की टीम ने लोगों को जानकारी देने के लिए यहां एक बोर्ड लगाया है। ताकि यहां अवैध प्लाटिंग के बारे में लोगों को पता चले। इस बोर्ड में कहा गया है कि यह अवैध प्लाटिंग का भाग है, यहां नगर निगम घर बनाने के लिए लाइसेंस नहीं देगा। यहां प्लाट की खरीदी-बिक्री न करें। इस प्लाटिंग के पीछे जिसका भी हाथ होगा उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। तहसीलदार रायपुर कार्यालय से वास्तविक भूमि स्वामी की जानकारी मिलते ही नगर निगम आयुक्त के आदेश के मुताबिक कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।