निगम आयुक्त ने दो अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा
छत्तीसगढ़। दुर्ग नगर निगम के इंदिरा मार्केट और बस स्टैंड स्थित वाहन पार्किंग स्थल में पार्किंग शुल्क वसूली की गड़बड़ी मामले में निगम आयुक्त ने दो अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है l पार्किंग शुल्क वसूली की गड़बड़ी के लिए जांच टीम ने इन दोनों अधिकारियों को दोषी ठहराया है l नोटिस मिलने के बाद निगम के अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने इस मामले में वर्तमान बाजार अधिकारी थानसिंग यादव और वर्तमान स्वास्थ्य अधिकारी व तत्कालीन बाजार अधिकारी दुर्गेश गुप्ता को नोटिस जारी कर उन्हें अपना पक्ष रखने तीन दिन का समय दिया है l उल्लेखनीय है कि दुर्ग निगम के भाजपा पार्षद अजय वर्मा सहित अन्य पार्षदों ने इस मामले की शिकायत निगम आयुक्त से की थी, जिसमें कहा गया था कि निगम प्रशासन द्वारा उक्त पार्किंग स्थलों को जिस व्यक्ति को ठेका पर दिया गया था, उसे संचालन के लिए हैंडओवर ही नहीं किया गया, लेकिन इस बीच अन्य लोग करीब आठ माह तक पार्किंग शुल्क की वसूली करते रहे.