कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस आज 

कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस आज 
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित वरिष्ठ नेतागण होंगे शामिल
  • किसान आंदोलन के समर्थन में तीन कृषि काले कानून एवं पेट्रोल-डीजल में मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस का किसान अधिकार दिवस
  • कांग्रेस का किसान आंदोलन के समर्थन में 3 काले क़ानूनों के विरोध में व पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दामों के खिलाफ सोशल मीडिया पर Speak Up  कैमपेन 
 
रायपुर/14 जनवरी 2021। देश की राजधानी नई दिल्ली में आंदोलनरत किसान भाईयों के समर्थन एवं केन्द्र सरकार द्वारा थोपी गयी तीन कृषि काले कानून तथा पेट्रोल-डीजल में हुयी बेतहाशा मूल्य वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग को लेकर राजधानी रायपुर में 15 जनवरी को दोपहर 12 बजे राजीव भवन रायपुर में प्रदेश स्तरीय किसान अधिकार दिवस कार्यक्रम के माध्यम से रैली निकालकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में राजभवन का घेराव कर राज्यपाल महोदय से उक्त तीनों काले कानून को खत्म करने सहित पेट्रोलियम पदार्थो की बढ़ती कीमतों को वापस लिये जाने का मांग किया जाएगा। किसान अधिकार रैली के पूर्व राजीव भवन में आयोजित विरोध सभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण शामिल होंगे।
 
कांग्रेस का किसान आंदोलन के समर्थन में 3 कृषि काले क़ानूनों के विरोध में व पेट्रोल डीज़ल के मूल्य वृद्धि के वापस लेने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर Speak Up कैमपेन
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता दिनांक 15 जनवरी को 2021 को सुबह 10 बजे किसान आंदोलन के समर्थन में 3 काले क़ानूनों व पेट्रोल डीज़ल के मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस राष्ट्रव्यापी किसान अधिकार दिवस के तहत ज़मीं से लेकर सोशल मीडिया तक पर केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज़ उठायेगी। इसके तहत सोशल मीडिया पर कल सुबह 10 बजे से Speak Up  कैमपेन किया जाएगा। सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेसजन जनता के बीच फ़ेसबूक/ट्विटर/इंस्टाग्राम पर लाइव आकर केंद्र सरकार से तत्काल किसान विरोधी तीनों काले क़ानून वापस लेने की मांग करेगी, किसान आंदोलन के दौरान 60 से ज़्यादा किसानों की जान अब तक ठंड में सड़कों पर बैठे विरोध करते हुए जा चुकी है और गूंगी बहरी बनकर बैठी केंद्र सरकार को जगायेगी एवं केंद्र सरकार द्वारा पिछले 6 सालों में पेट्रोल व डीज़ल में की गई मूल्य वृद्धि को वापस लेने की मांग करेंगे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *