निषाद समाज में माना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बिलासपुर के महापौर का आभार

निषाद समाज में माना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं बिलासपुर के महापौर का आभार

समाज के लोगों ने कहा..चकरभाटा एयरपोर्ट का नाम वीरांगना बिलासा दाई के नाम से रखने से गौरवान्वित हुआ समाज और बिलासपुर

छत्तीसगढ़ निषाद (केवंट) समाज बिलासपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने बुधवार को महापौर रामशरण यादव से मुलाकात की। उन्होंने महापौर यादव एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महापौर के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने 03 जनवरी के बिलासपुर प्रवास के दौरान शास्त्री स्कूल के मैदान की आमसभा में अपने संबोधन के दौरान चकरभाठा एयरपोर्ट का नाम बिलासपुर को बसाने वाली विरांगना बिलासा दाई केवटीन के नाम पर करने की घोषणा की।

उक्त जानकारी देते हुए समाज के परसराम कैवर्त ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल महापौर रामशरण यादव, कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव का लगाव बिलासा दाई के नाम पर था। इसलिए एयरपोर्ट का नाम बिलासा दाई के नाम पर हुआ। परस कैवर्त ने निषाद केवंट समाज की ओर से सभी नेताओं का आभार प्रकट किया।

कैवर्त समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने महापौर रामशरण यादव को मांग पत्र सौंप कर शहर में बिलासा द्वारा एवं बिलासा म्यूजियम निर्माण करने की भी बात कही। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि शहर में एक भव्य द्वार बिलासा के नाम पर होना चाहिए। वहीं बिलासा म्यूजियम पजरी घाट जूना बिलासपुर में स्थापित किया जाए। पचरी घाट बिलासपुर के प्राचीन घाट है वह बिलासा का निवास स्थान भी माना जाता है और वहा बिलासा चबूतरा भी स्थापित है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *