किसान के खेत में जुताई के दौरान दो किलो चांदी के सिक्के मिले
रायपुर/जगदलपुर जिले के तोकापाल ब्लॉक के घाट धनोरा पंचायत के तीतर गांव में के किसान के खेत में जुताई के दौरान दो किलो चांदी के सिक्के मिले। अचानक मिले सिक्कों को लेकर किसान ने शुरू में इसके बारे में किसी को नहीं बताया लेकिन बाद में परिवार के सदस्यों से बातचीत कर इस सिक्के को तहसीलदार को सौंप दिया। इन सिक्कों को अब तक तहसीलदार ने पुरातत्व विभाग को नहीं सौंपा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाट धनोरा पंचायत के तीतर गांव में रहने वाले किसान हरिसिंह खेत की जुताई ट्रैक्टर से कर रहा था। अचानक जुताई के दौरान उसे उसके खेत में एक बर्तन में रखा चांदी का सिक्का मिला। पहले तो घर वाले इसे देवी प्रकोप मानते हुए इस बर्तन को नहीं छू रहे थे। लेकिन बाद में गांव वालों के कहने पर इसे दूरे से एक पत्थर की सहायता से तोड़ा तो देखा कि उसमें चांदी के सिक्के हैं। इसके बाद हरी और उसके परिवार के लोग इस सिक्के को लेकर तोकापाल तहसीलदार राहुल गुप्ता के पास पहुंचे और उन्हें पूरी बात बताते हुए इसे सौंप दिया। तहसीलदार ने बताया कि किसान ने जो सिक्का दिया है उसका वजन करीब दो किलो होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि सिक्के पर अरबी में कुछ लिखा है, जिसके कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सिक्के मुगलकालीन है। आज इन सिक्कों को पुरातत्व विभाग को सौंप दिया गया है, जहां से आगे की कार्रवाई की जाएगी।