मुख्यमंत्री श्री बघेल से कोरबा में समाज प्रमुखों एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री श्री बघेल से कोरबा में समाज प्रमुखों एवं संगठनों के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
प्रदेश के विकास में सबकी भागीदारी का किया आह्वान
रायपुर, 04 जनवरी 2021/कोरबा के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज सीएसईबी गेस्ट हाउस कोरबा में विभिन्न समाज के प्रमुखों एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने समाज के प्रमुखों एवं संगठन के प्रतिनिधि मंडल को नये वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़ के विकास मंे सबकी भागीदारी का आह्वान किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरण दास महंत, स्कूल शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, पूर्व विधायक बोध राम कंवर, महापौर राज किशोर प्रसाद सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर अग्रवाल समाज एवं जिला उघोग संघ, सतनामी समाज, सर्व आदिवासी सतगढ़ कंवर समाज, क्षत्रिय राठौर समाज, भारतीय मानिकपुरी पनिका समाज, क्रिश्चियन कम्युनिटी, तंवर समाज, जयसवाल समाज, छत्तीसगढ़ मछुआ समुदाय, निषाद केंवट ढीमर, कहरा जाति का संयुक्त संगठन, भारिया समाज, श्रीवास नाई समाज, राजवाड़े कुर्मी समाज, सर्व यादव समाज, महरा जाति समाज उत्थान समिति, राठिया कंवर समाज, सर्व ब्राम्हण समाज, कुरमी एवं गभेल समाज, जिला साहू समाज, नगरीय निकाय संगठन, जिला पंचायत कोरबा मैढ, क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, चौहान गाणा समाज, निगम पार्षद एल्डर मैन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना सहित अन्य संगठनों और आमनागरिकों से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी समाज और संगठन प्रमुखों से बड़ी आत्मीयता से बात करते हुए समाजों की समस्याओं और मांगों की गंभीरता से सुना तथा उनके निदान करने के लिए उचित पहल करने की बात कही है। इस मौके पर समाज प्रमुखों व संगठनों के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा क्रियान्वित की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *