क्रेडाई सदस्यों की राजस्व मंत्री से पंजीयन शुल्क घटाने की मांग, अप्रूव्ड परियोजनाओं में घटाने मंत्री ने दिया आश्वासन
वर्तमान में बढ़ा हुआ पंजीयन शुल्क 4 प्रतिशत होने की वजह से बने हुए मकानों पर रजिस्ट्री कराने का खर्चा बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ क्रेडाई सदस्य इसे घटाकर 0.8 प्रतिशत निर्धारित करने की मांग लेकर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से मिले। सर्वप्रथम सदस्यों ने राजस्व मंत्री को सरकार द्वारा जमीनों की गाईडलाईन दरें कम करने की ऐतिहासिक फैसले पर बधाई देकर आभार व्यक्त किया।
छ.ग. क्रेडाई के अध्यक्ष रवि फतनानी, विजय नत्थानी, रमेश राव, अरुण सिंघानिया और आनंद सिंघानिया ने अप्रूव्ड लेआउट वाले मकानों, बंगले, दुकानों और फ्लैटों कि रजिस्ट्री कराने पर बढ़े हुए पंजीयन शुल्क पर चिंता जताई। उन्होंने राजस्व मंत्री से मिलकर इस पर विस्तृत चर्चा की और उनकी मांग पर मंत्री श्री अग्रवाल ने इस बात को गंभीरता से सुना। श्री अग्रवाल ने राहत प्रदान करते हुए परियोजनाएं जो रेरा और टाऊन एण्ड कन्ट्री प्लानिंग से अप्रूव्ड है, उनमें पंजीयन शुल्क पहले की तरह 0.8 प्रतिशत ही लगेगा।
मंत्री श्री अग्रवाल ने क्रेडाई सदस्यों को बताया कि मुख्यमंत्री के साथ वे बैठक करके अप्रूव्ड लेआउट वाली परियोजनाओं में पंजीयन शुल्क पहले की तरह घटाने का अधिकृत आदेश जल्द से जल्द जारी करायेंगे।