हवाई सुविधा अखण्ड धरना 209वां दिन
कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) बिलासपुर ईकाई धरने पर बैठा
बिलासपुर 23.12.2020 हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के अखण्ड धरना आंदोलन के 209वें दिन कॉन्फिडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स बिलासपुर ईकाई ने आंदोलन में भागीदारी की। कैट के पदाधिकारियों ने बिलासपुर के विकास और रोजगार व्यवसाय के लिये महानगरों से सीधी हवाई सुविधा को अवश्यम भावी बताया।
कैट की ओर से सभा में बोलते हुए इसके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जितेन्द्र गांधी ने कहा कि बिलासपुर में व्यापार व्यवसाय की असीम संभावनाए है परन्तु यातायात के साधनों में पर्याप्त प्रगति न होने के कारण हम लोग पिछड़ रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वागीण विकास के लिये यह आवश्यक है कि रोजगार व्यवसाय के अवसर केवल रायपुर में ही केन्द्रित न रहे बल्कि राज्य के अन्य हिस्सो में भी वितरीत हो। कैट के जिलाध्यक्ष किशोर पंजवानी ने अपनी बात रखते हुये स्थानीय सांसद और विधायक की भूमिका पर सवाल उठाया और कहा कि आज उनको सड़क पर आंदोलन करना चाहिये जो कि आम जनता कर रही है। कैट के शहर उपाध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय ने जोशिला वक्तव्य देते हुये हर संघर्ष में साथ देने का भरोसा दिलाया। सभा को कैट के ही सुभाष अग्रवाल, राकेश शर्मा, हाईकोर्ट में प्रथम याचिकाकर्ता कमल दुबे आदि ने भी संबोधित किया।
आज धरने में हाईकोर्ट में हवाई सुविधा के लिये जनहित याचिका लगाने वाले प्रथम याचिकाकर्ता पत्रकार कमल दुबे अपने वयोवृद्ध पिता नारायण प्रसाद दुबे संरक्षक सी.एम दुबे कॉलेज समिति के साथ पहुंचे। सभा का संचालन गोपाल दुबे के द्वारा किया गया वही सभा में मनोज तिवारी, ब्रम्हदेव सिंह ठाकुर मनोज श्रीवास, उमेश मौर्य, रामा बघेल, केशव गोरख, राजू सलूजा, अनिल गुप्ता, परमजीत सिंह, सुशील छाबड़ा, सुरेन्द्र अजमानी, हीरानंद जयसिंह, संतोष साहू, रघुराज सिंह, आदि भी सम्मिलित हुये।