भाजपा ने किया गांधी जी को याद

भाजपा ने किया गांधी जी को याद

धमतरी/22दिसंबर2020। नहर सत्याग्रह पर गांधी जी धमतरी के ग्राम कंडेल आये थे। यहां से नहर सत्याग्रह की शुरुआत की गई थी। हालांकि अब उस वक्त को बीते सौ साल हो गये है। और खासबात, कल दिनांक 21 दिसंबर को ही सौ बरस पूर्ण हुआ है, जो हालांकि अब तो भूली बिसरी यादें हो गई है। मगर इसे भुलाया नहीं जा सकता। भाजपा इन्हीं मुद्दों को लेकर मैदान में है कि कांग्रेस ने गाँधी जी को भुला दिया है। कल क्षेत्र की विधायक रंजना साहू और प्रियंका सिन्हा की अगुवाई में ग्राम कंडेल से पदयात्रा निकाली गई थी और कांग्रेस पर यह आरोप लगाया गया था कि कांग्रेस जिनके नाम पर वोट मांगती है उन्हें ही भूला बैठी है। उनकी स्मृतियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। आज भाजपा युवा मोर्चा के सदस्य शहर के गांधी चौक के पास स्थित गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण करने पहुंचे। जहां से फिर कोस्टापरा पहुंचे, जहां बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी के प्रतिमा पट माल्यार्पण किया गया। भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों का कहना था कि बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी के आग्रह पर गांधी जी धमतरी की सरजमीं पर आये थे।  कांग्रेस गांधी जी के साथ बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव जी को भी भूल गई है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि उनकी प्रतिमा के पास चारों ओर गंदगी पसरी थी। जबकी कांग्रेस की प्रदेश में सत्ता है, निगम में भी कांग्रेस बैठी है। फिर भी ऐसे खास दिन महापुरुषों की प्रतिमाओं के सामने साफ सफाई कराने को जरूरी नहीं समझा गया। जिससे कि भाजपा के नेताओं में स्पष्ट रूप से आक्रोश दिखाई दिया। पश्चात भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने ही साफ सफाई की। 

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *