नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने कहा- दिल्ली में वोरा जी छत्तीसगढ़ की पहचान रही है छत्तीसगढ़ में सामान्य परिवार में जन्मा व्यक्ति राजनीति में इतनी बड़ी ऊंचाई में पहुंचे ये हमारे लिये गौरव का विषय हैं उनका जितना राजनीतिक जीवन रहा है उतनी आज के हमारे सादन के साथियों की उम्र नही है।
सीएम बघेल ने कहा- परसो जब फ़ोन पर उन्हें बधाई दी तो ये नही सोचा की होनी के सामने हम नतमस्तक होना पड़ेगा। उन्होने कहा- वोरा जी को हमने जब से होश संभाला तब से देखा है। पार्षद से लेकर मुख्यमंत्री राज्यपाल के पद पर रहे। दो बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे उत्तर प्रदेश के 4 साल तक मुख्यमंत्री रहे। सुबह 8 बजे लेकर रात के 1 बजे तक लगातार काम करते थे कभी थकान नही देखी सहज सरल थे। वोरा जी के बारे में कुछ कहना है तो उनकी लगन मेहनत श्रद्धा का जिक्र आता है ऐसे महान व्यक्ति के जाने से शून्यता उभर आई है। वो अजातशत्रु थे ये अतिशयोक्ति नही होगी। उनके निधन की सूचना से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई।उनकी आत्मा की शांति की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।