ये आत्महत्या नही हत्या है, दोषियों पर हत्या का अपराध दर्ज हो, आदिवासी वर्ग पर अत्याचार नही होने दूंगी, मुझे इंसाफ चाहिए-रेणुका सिंह

ये आत्महत्या नही हत्या है, दोषियों पर हत्या का अपराध दर्ज हो, आदिवासी वर्ग पर अत्याचार नही होने दूंगी, मुझे इंसाफ चाहिए-रेणुका सिंह
रायपुर/28 जुलाई 2019। ये आत्महत्या नही हत्या है, मै पहले दिन से कह रही हूं। मुझे जनजाति वर्ग के कल्याण व उनके हितों की रक्षा के लिए ही मोदी जी ने जनजाति कल्याण मंत्री बनाया है। मैं आदिवासी वर्ग पर अत्याचार नही होने दूंगी मेरे संसदीय क्षेत्र की घटना है इसलिए मुझे इंसाफ चाहिए। उक्ताशय के विचार आज केन्द्रीय जनजाति कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह ने पिछले दिनों सायबर सेल पुलिस अभिरक्षा में मृत आदिवासी युवक पंकज बेक के पीडित परिवार से भेंट के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होने पीडित परिवार के सदस्यों को ढाढस बंधाया तथा पीडित परिवार के प्रत्येक सदस्यो से मुलाकात कर विस्तार से उनकी बातें सुनी। साथ ही अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए पुलिस की बर्बरता पूर्ण कार्यवाही की कडी निंदा की। उन्होने कहा कि प्रथम दृष्टया ही यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। पूरे मामले में पुलिस विभाग अपनी गलती छिपाने के लिए लीपा-पोती में लग गई है, पुलिस की पूरी कार्यवाही संदेह के घेरे में है। मृतक के अंतिम संस्कार में उसके गांव को पुलिस द्वारा सैंकडो जवान तैनात कर छावनी बना दिया जाना जैसे किसी आतंकवादी की अंतिम यात्रा हो और मृतक की लाश को जलाने के लिए पुलिस का परिजनो पर दबाव देना संदेह पैदा करता है। उन्होने कहा कि मृतक की पत्नी को थाने में दिन भर बैठा कर रखना तथा उसके पति को जेल भेज दिया गया है कह कर उसे गुमराह करना पुलिस की साजिश है। पुलिस के सायबर सेल में बाहरी व्यक्तियों का आकर मृतक को धमकाना व मारपीट करना पुलिस की अपराधियों के साथ सांठ-गांठ प्रदर्शित करता है। ऐसे में स्थानीय पुलिस की जांच व कार्यवाही पर भरोसा नही किया जा सकता। इस दौरान मृतक पंकज बेक की पत्नी ने राष्ट्रीय अनुसुचित जनजाति आयोग अध्यक्ष के नाम घटना की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक पत्र केन्द्रीय मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह को दिया। इस पर श्रीमती रेणुका सिंह ने पीडित परिवार को सीबीआई जांच का भरोसा दिलाया तथा स्वयं भी इस हेतु पहल करने की बात कही।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाडे, भाजपा प्रदेश मंत्री अनुराग सिंह देव, भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष विजय शर्मा तथा सूरजपुर भाजपा जिलाध्यक्ष रामकृपाल साहू सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व स्थानीय ग्रामीण जनता बडी संख्या में उपस्थित रही।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *