किरणमयी नायक के बयान के बचाव में उतरे सीएम भूपेश
रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक द्वारा बिलासपुर में दिए गए विवादित बयान को लेकर विपक्ष लगातार उन पर तंज कस रहा है।
भाजपा नेत्री और पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष हर्षिता पांडेय का कहना है कि जिस तरह से आयोग अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने बयान दिया है ये उनकी सवैधानिक पद पर सवालिया निशान उठाता है।
हर्षिता पांडेय का कहना है कि कुछ उदाहरणों के कारण किसी विषय का सामान्यीकरण नहीं किया जा सकता। महिला आयोग की अध्यक्ष का बयान इस संस्था पर महिलाओं का भरोसा कम करने वाला साबित होगा।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा, अध्यक्ष जिस तरह के पूर्वाग्रह के साथ काम कर रही हैं, उससे लगता है कि आयोग की भूमिका एंटी वुमन कमीशन की हो गई है। उन्हें इस मामले में माफ़ी माँगनी चाहिए।”
क्या था मामला
दर असल महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बिलासपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि लड़कियों को प्रेम में पड़ने से पहले विचार करना चाहिए।
इस दौरान उन्होने कहा कि महिलाओ को खुद सावधान रहने की जरुरत है। अधिकांश मामलों में लड़कियां पहले सहमति से संबंध बनाती है। लिव-इन में भी रहते हैं और उसके बाद फिर बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करवाती है।
एफ़आईआर करते हैं, रेप के ऑफेंस की रिपोर्ट दर्ज कराते है, तो मैं सभी से ये अनुरोध करुंगी कि अपने रिश्ते, अपने स्टेटस को पहले देखें-समझें और ऐसे रिश्तों में यदि आप पड़ते हैं तो उसका परिणाम हमेशा बुरा होता है।”
बचाव में उतरे सीएम भूपेश
इधर विपक्षी दल भाजपा ने जहां महिला आयोग की अध्यक्ष को अपना बयान वापस लेने और माफ़ी माँगने के लिये कहा है। वहीं विपक्ष के तीखे तेवर के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आयोग की अध्यक्ष का बचाव करते नज़र आए। उन्होंने मीडिया के इस संबंध में किए गए सवाल पर कहा है कि “महिला आयोग की अध्यक्ष ने अपने अनुभव के आधार पर बयान दिया होगा।”
किरणमयी नायक बोली “अपने बयान पर क़ायम”
छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक अब भी अपने बयान पर कायम रहने की बात कहीं है। उन्होंने कहा कि “मैं अपने बयान पर क़ायम हूं। जिस दिन मैंने यह बयान दिया, उसी दिन एक पुलिस कांस्टेबल के ख़िलाफ़ शिकायत लेकर एक महिला उपस्थित हुई थी।
महिला को पता था कि जिस पुलिस वाले के साथ वह रहती है, वह पहले से ही विवाहित और तीन बच्चों का पिता है। महिला चाहती थी कि वह पूर्व पत्नी से तलाक़ लेकर उसके साथ विवाह कर ले।” उन्होंने ये भी कहा कि “पिछले कुछ दिनों में उनके पास इस तरह के मिलते-जुलते कई मामले सामने आए है।”