राम वन गमन परिपथ: पर्यटन रथ और बाईक रैली ने बागमुंडी पनेडा से किया प्रवेश
- जावंगा में पुष्प वर्षा, पटाखों और पारंपरिक नृत्य से हुआ भव्य स्वागत
- विधायक, कलेक्टर, एसपी, डीएफओ, जनप्रतिनिधियों एवं जिले वासियों ने की अगवानी
- जगह जगह दिए जलाकर मनाई गई दीवाली
रायपुर,14 दिसम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की परिकल्पना एवं छत्तीसगढ़ की महत्वाकांक्षी राम वन गमन परिपथ के अन्तर्गत आज पर्यटन रथ एवं बाईक रैली के बस्तर जिले से दंतेवाड़ा जिले के ग्राम बागमुंडी पनेड़ा में प्रवेश किया। बाईक रैली एवं रथ के प्रवेश करते ही दंतेवाड़ा के जावंगा स्थित आस्था गुरुकुल में विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा, कलेक्टर श्री दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव, डीएफओ श्री संदीप बलगा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री सुभाष सुराना, सीईओ जिला पंचायत श्री अश्वनी देवांगन सहित जनप्रतिनिधियों एवं नगरवासियों ने भव्य और आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने फूल माला पहनाया, जगह जगह दिए जलाए गए, आतिशबाजी की गई स्व-सहायता समूह की दीदियों ने फूलों की वर्षा की साथ ही यहां के पारम्परिक नृत्य एवं राम पाठ से नगर सराबोर हो गया। तत्पश्चात जावंगा से रैली बारसूर के लिए रवाना हुई।