गौ-पालकों और समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों से 2 रू. किलो में गोबर खरीदी रमनसिंह को रास नहीं आ रही है : शैलेश नितिन त्रिवेदी

गौ-पालकों और समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों से 2 रू. किलो में गोबर खरीदी रमनसिंह को रास नहीं आ रही है : शैलेश नितिन त्रिवेदी
  • 36 हजार करोड़ के नान घोटाले के नामों को छिपाने पूरी ताकत झोंक दी थी भाजपा सरकार ने
  • गोबर बेच कर पशुपालक स्कूटी खरीद रहे तो नान घोटाला वाले को पीड़ा हो रही
 
रायपुर/09 दिसंबर 2020। प्रदेश कांग्रेस के संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में गौ-पालको से 2 रू. किलो की दर पर गोबर खरीदा जा रहा है। समाज के अंतिम छोर में खड़ी महिलाएं एवं गो-पालक गोबर 2 रू. किलो की दर में बेच रही है तो इसमें रमन सिंह जी को बड़ी पीड़ा हो रही है। गोबर खरीदी में रमन सिंह जी को बड़ी तकलीफ हो रही है। यह तकलीफ उस समय कहां थी गरीबों के निवाला को छीनकर जब 36 हजार करोड़ का नान घोटाला हुआ था ? 36000 करोड़ के नान घोटाले के नामों को छिपाने क्यों भाजपा सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी थी? 2 रू. की गोबर खरीदी में घोटाले का मनगढ़त, बेबुनियाद आरोप लगाने वाले रमन सिंह जी नान घोटाले के समय में क्यों खामोश चुप्पी साधे बैठे थे? जिस रमन सिंह जी के 15 वर्ष शासनकाल में गौशालाओं में गायों को पालने पोसने के नाम पर करोड़ों रू. का अनुदान घोटाला हुआ और गौ मांस के लिए और चमड़े के लिए सैंकड़ो हजारों गायों की निर्मम हत्यायें की गई उस समय रमन सिंह जी का जमीर कहां सोया पड़ा था? आज रमनसिंह को घोटालों की बात अचानक कैसे समझ में आने लगी है? दरअसल गरीबों को, महिलाओं को, समाज के अंतिम छोर में खड़े व्यक्तियों को और गो पालको को सीधे लाभ मिल रहा है जो रमन सिंह  और भाजपा को बर्दाश्त ही नहीं हो रहा है।

The News India 24

3 thoughts on “गौ-पालकों और समाज के अंतिम छोर में खड़े लोगों से 2 रू. किलो में गोबर खरीदी रमनसिंह को रास नहीं आ रही है : शैलेश नितिन त्रिवेदी

  1. Way cool! Some very valid points! I appreciate you writing this article plus the rest of the site is also really good. Abbe Marchall Caritta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *