खाद्य मंत्री ने जामझोर धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ

खाद्य मंत्री ने जामझोर धान खरीदी केंद्र का किया शुभारंभ
जामझोर में सांस्कृतिक भवन की घोषणा की: हितग्राहियों को किया सामग्री का वितरण
रायपुर, 27 नवम्बर 2020/ खाद्य, संस्कृति एवं जशपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमरजीत भगत ने जशपुर जिले के पत्थलगांव विकास खंड के ग्राम जामझोर में नवीन धान खरीदी केंद का शुभारंभ किया। मंत्री श्री भगत ने पत्थलगांव के किसानों को नये धान खरीदी की केन्द्र शुरू होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि जामझोर में नवीन धान खरीदी केन्द्र का शुभारंभ होने से आस-पास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हमेशा किसानों की चिंता की है आज किसानों की समस्या को देखते हुए नवीन धान खरीदी की स्वीकृति दी गई है। इस मौके पर विधायक जशपुर श्री विनय भगत ने भी किसानों को शुभकामनाएं दी।
मंत्री श्री भगत ने कार्यक्रम में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के तहत 42 हितग्राहियों को सामग्री वितरण किया। जनपद पंचायत पत्थलगांव के 3 ग्रामो में गौठान की स्वीकृति, समाज कल्याण विभाग द्वारा 2 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, आदिमजाति विकास विभाग द्वारा 15 हितग्राहियों को मच्छरदानी, वन विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकार पत्र, कृषि विभाग से 5 हितग्राहियों को मिनी राईस मिल, मत्स्य विभाग से 3 हितग्राहियों को महाजाल एवं आईस बॉक्स, तथा उद्यानिकी विभाग द्वारा 12  हितग्राहियों को बाड़ी विकास योजना के तहत बीज वितरण वितरण किया गया। मंत्री श्री भगत ने ग्राम जामझोर में सांस्कृतिक भवन निर्माण सहित विकासखंड कांसाबेल एवं नगर पंचायत कोतबा में 1-1 शव वाहन की स्वीकृति प्रदान की है। इस अवसर पर कोतबा नगर पंचायत अध्यक्ष श्री विरेन्द्र एक्का, जनपद पंचायत पत्थलगांव श्री सुकृत सिंह सहित जनप्रतिनिधि और आम नागरिक उपस्थित थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *