कांग्रेस पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

कांग्रेस पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव को लेकर हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक

क्‍या परिवार के बाहर जाएगी कमान?

 कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी हैं। मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की पहली बैठक हुई, जिसमें आगामी दिनों में संगठनात्मक चुनाव की तैयारी का जायजा लिया गया।

मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में अरविंदर सिंह लवली, ज्योति मणि, कृष्णा गौड़ा मौजूद रहे। इस बैठक में कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में वोटर लिस्ट तैयार करने पर हुई चर्चा हुई।

आपको बता दें कि अगस्त 2019 से सोनिया गांधी फिलहाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं। सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी कमेटी (CEC) के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि फिलहाल कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के लिए मतदान करने वाले सदस्यों की डिजिटल लिस्ट तैयार की जा रही है। राज्यों की वोटर लिस्ट आनी बाकी है, लगभग 1500 वोटर हैं। इसमें करीब तीन हफ्ते और लगेंगे। इसके बाद पूरी वोटर लिस्ट कांग्रेस अध्यक्ष को भेजी जाएगी। CWC की हरी झंडी के बाद 15 दिन के भीतर ही चुनाव कराया जा सकता है।

फरवरी से पहले चुनाव की संभावना नहीं

वोटरों का डिजिटल आई कार्ड तैयार करने का प्रस्ताव है। हालांकि चुनाव डिजिटली/ऑनलाइन नहीं होगा। अध्यक्ष और वर्किंग कमेटी के 12 सदस्यों का चुनाव अगर होता है तो इसकी तारीख CWC तय करेगी। आपको बता दें कि 2017 में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन 2019 में लोक सभा चुनाव के नतीजों के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था।

ऐसे में बिना अध्यक्ष के पार्टी में खींचतान बढ़ने लगी थी। जिसके बाद सोनिया गांधी को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था। लेकिन अब पार्टी को पूर्णकालिक अध्यक्ष की तलाश है। पार्टी अध्यक्ष का कार्यकाल 5 साल का होता है। यानी फिलहाल जो भी अध्यक्ष बनेगा वो 2022 तक के लिए ही बनेगा।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *