छग समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य का पति शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

छग समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य का पति शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में पुलिस ने दबोचा, दो साल से चल रहा था फरार

रायपुर। उत्तर प्रदेश का टाप टेन अपराधी पुलिस जिसकी दो साल से शराब तस्करी के मामले में तलाश कर रही थी वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहा। उसने छत्तीसगढ़ में अपनी पत्नी को समाज कल्याण बोर्ड का सदस्य भी बनवा लिया। 20 नवंबर 2020 को वह एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने रायबरेली गया हुआ था जहां पुलिस ने उसे धर दबोचा।

Top ten criminal Prashant Singh arrested

हम बात छत्तीसगढ़ समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य श्रीमती कल्पना सिंह की कर रहे हैं। कल्पना सिंह का दावा है कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा प्रदान कर रखा है। कल्पना सिंह के पति प्रशांत सिंह को रायबरेली जिले में पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रशांत सिंह पर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया के गृह जनपद बाराबंकी में शराब तस्करी का मामला दर्ज है।

बाराबंकी पुलिस ने प्रशांत पर 50 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर रखा है। रायबरेली पुलिस के मुताबिक प्रशांत सिंह पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 13 अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह रायबरेली के ऊंचाहार थाने में टाप टेन का अपराधी भी है। समाज कल्याण बोर्ड की सदस्य कल्पना सिंह के पति की गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीति तेज हो गयी है। भाजपा नेताओं ने इस पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *