मुख्यमंत्री से मिला दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का प्रतिनिधिमंडल
रायपुर, 21 नवम्बर 2020/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज शाम राजधानी स्थित उनके निवास कार्यालय में दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात के दौरान राज्य की नवीन औद्योगिक नीति में अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों के हित में किए गए महत्वपूर्ण बदलावों के लिए आभार जताया। दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष श्री मनीष कुमार बौद्धा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के उद्यमियों को आगे बढ़ने के लिए भरपूर अवसर उपलब्ध हो रहे हैं। इस वजह से राज्य के उद्यमियों का मनोबल बढ़ा है। इस अवसर पर श्री टुकेश्वर कंवर, श्री प्रमोद घरडे और श्री हुकुम सिंह कंवर उपस्थित थे।