छत्तीसगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार के पार
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 2149 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 14 लोगों की मौत की खबर है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हजार 421 है।
आज दुर्ग में 136, राजनांदगांव में 194, बालोद में 89, बेमेतरा में 36, कवर्धा में 32, रायपुर में 248, धमतरी में 89, बलौदाबाजार में 57, महासमुन्द में 81, गरियाबंद में 29, बिलासपुर में 101, रायगढ़ में 254, कोरबा में 179, जांजगीर चाम्पा में 208, मुंगेली में 26, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 13, सरगुजा में 72, कोरिया में 35, सूरजपुर में 62, बलरामपुर में 23, जशपुर में 35, बस्तर में 25, कोंडागांव में 41, दंतेवाड़ा में 37, सुकमा में 7, कांकेर में 21, नारायणपुर में 3, बीजापुर में 14 एवं अन्य राज्य से 2 मरीज मिले।
कोरोना प्रभावित मरीजों की मौत का विवरण-
0 पुरेनापारा छपोरा रायपुर निवासी 55 वर्षीय महिला (मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर)
0 श्याम नगर रायपुर निवासी 75 वर्षीय वृद्ध (होरीजोन हॉस्पिटल रायपुर)
0 महासमुन्द निवासी 45 वर्षीय पुरुष (मेकाहारा)
0 तकियापारा दुर्ग निवासी 60 वर्षीय महिला (एसएसआई एमएस कोविड हॉस्पिटल दुर्ग)
0 खर्रा गुरुर (बालोद) निवासी 38 वर्षीय युवक (मेकाहारा)
0 सेमरा जांजगीर चाम्पा निवासी 45 वर्षीय पुरुष (मेकाहारा)
0 शिवरीनारायण जांजगीर चाम्पा निवासी 58 वर्षीय पुरुष (श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर)
0 कोरबा निवासी 54 वर्षीय महिला (मेकाहारा)
0 कोरबा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध (एम्स रायपुर)
0 कोरबा निवासी 60 वर्षीय पुरुष (अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर)
0 दीगमा अम्बिकापुर निवासी 60 वर्षीय महिला (शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अम्बिकापुर)
0 सरगुजा निवासी 52 वर्षीय पुरुष (वी केयर सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल)
0 नमनाकला अम्बिकापुर निवासी 60 वर्षीय पुरुष (शासकीय मेडिकल कॉेलज हॉस्पिटल अम्बिकापुर)
0 महुआपारा अम्बिकापुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध (शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अम्बिकापुर)