मुख्यमंत्री श्रम स्वास्थ्य योजना के तहत् दाई दीदी क्लीनिक का शुभआरंम्भ कर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी ने स्व0 इंदिरा जी को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की – प्रमोद नायक
स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को पूरा देश लौह महिला के नाम से जानता है, स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने गरीबी हटाओं का नारा देकर देश को खाद्यान का नारा देकर आत्मनिर्भर बनाया था। हरित क्रांति कर किसानों को सुदृण बनाया। बांग्ला देश का निर्माण कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी कूटनीति का लोहा मनवाया कुछ इसी तरह के उदगार स्व0 इंदिरा जयंती के अवसर इंदिरा गांधी आदमकद प्रतिमा के नीचे खड़ें होकर इंदिरा जी को श्रद्धांजली कांग्रेस जनों ने व्यक्त किया।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर के नेतृत्व में इंदिरा जी के जयंती के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शहर प्रमोद नायक ने कहा कि इंदिरा गांधी को पूरा छत्तीसगढ़ इंदिरा दाई के नाम से जानता है इंदिरा जी ने समय-समय पर अनेकों बार छत्तीसगढ़ का दौरा किया है बस्तर, सरगुजा, जशपुर, के आदिवासी भाईयों से विशेष लगाव रखती थी मारवाही उपचुनाव के दौरान बस्ती बगरा के चुनावी सभा में 98वें साल की महिला ने भुपेश बघेल से कहा कि हम सब इंदिरा दाई के जमाने से कांग्रेस को वोट दे रहे है। प्रमोद नायक ने कहा कि आज दाई दीदी क्लीनीक का शुभआरंम्भ कर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने इंदिरा जी को सच्ची श्रद्धांजली अर्पित की है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामशरण यादव ने श्रद्धांजली अर्पित करते हुए कहा की स्व0 इंदिरा जी ने समाज के सभी वर्गो के लिए कार्य किया देश की एकता और अखण्डता के लिए उन्होंने प्राण निछावर कर दिये आज के परिस्थितियों में देश को नेहरू महात्मा गांधी और इंदिरा गांधी जैसे नेताओं की आवश्यकता है।
कार्यक्रम को प्रवक्ता अभयनारायण राय वरिष्ठ नेता हरिश तिवारी, एस.एल रात्रे, पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, शैलेन्द्र जायसवाल, महिला नेत्री सावित्री सोनी ने भी संबोधित किया।
सभी वक्ताओं ने स्व0 शेख गफ्फार स्व. एल.एन राव को याद किया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ नेता जफर अली ने किया कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पूर्व पार्षद एस.डी.काडर रेडू ने किया कार्यक्रम की व्यवस्था शेख असलम ने की।
कार्यक्रम में सुभाष ठाकुर, रविन्द्र सिंह, शिवा मिश्रा, विनोद साहू, राजेश शुक्ला, अजय यादव, सीता राम जायसवाल, पुष्पेन्द्र साहू, राकेश सिंह, अब्दुल खान, राजा व्यास, श्रीमति सरिता शर्मा, श्रीमति आशा सिंह, किरण कश्यप, अन्नपूर्णा यादव, अमना खान, शिल्पी तिवारी, ब्रजेश साहू, अखिलेश गुप्ता, संजय साहू, करम गोरख, संजय मिश्रा, श्यामलाल चंन्दानी, हाफिज खान, मनोज शर्मा, मनोज शुक्ला, मनी राम साहू, जयपाल निर्मलकर, सिकंदर बादशाह, सुनील सिंह, विराज रजक, उमेश चन्द्र वर्मा, अमृत आनन्द, जुगल किशोर गोयल, दुरदेशी धनगर, अजय काले, सुभाष सराफ, अमिन मुंगल, शिवा निर्मलकर आदि उपस्थित थे।
अखिलेश बाजपेयी ने जिला अध्यक्ष शहर को सौपा 5000रू की राशि
2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व पार्षद अखिलेश बाजपेयी ने संकल्प लिया था कि किसानो की समस्या को देखते हुए अपने दयनिक खर्चो में कटौती कर 30 जनवरी तक सायकल का प्रयोग करेंगे और 1 टाइम का भोजन करेंगे इससे जो राशि बचेगी उसे जिला कांग्रेस कमेटी शहर को किसानों के आंदोलन में खर्च करने के लिए समर्पित करेंगे अपनी घोषणा के अनुसार अखिलेश बाजपेयी ने 2 अक्टूबर को 5000 रू0 प्रदान किये थे आज पुनः इंदिरा गांधी जी के जयंती के अवसर पर दूसरी बार उन्होने 5000रू का लिफाफा जिला अध्यक्ष प्रमोद नायक को सौपा। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।