मरवाही में कांग्रेस निर्णायक बढ़त की ओर….अटल, शैलेश और डॉ ध्रुव ने दिखाया “विक्ट्री साईन
मरवाही विधानसभा उपचुनाव में पांचवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है । इसके साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ अब निर्णायक बढ़त बना ली है । कांग्रेस को पांचवें राउंड तक कुल 22151 मत मिले हैं, तो भाजपा प्रत्याशी के खाते में अब तक केवल 9529 मत ही पड़े हैं। इस तरह से कांग्रेस 12622 मतों के साथ निर्णायक बढ़त पर आ गई है।
निर्णायक बढ़त के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया है, मतगणना केंद्र के बाहर पीसीसी उपाध्यक्ष और मरवाही चुनावी प्रभारी अटल श्रीवास्तव, दक्षिण मरवाही प्रभारी बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय के साथ कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के ध्रुव ने विक्ट्री दिखाते नजर आये |
मरवाही उप चुनाव की मतगणना के शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए हैं, प्रारंभिक डेढ़ घंटे के दौरान मतों की गिनती के आधार पर रुझानों में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव 2300 मतों से आगे चल रहे थे, अब दूसरे राउंड में भी कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने भारी बढ़त बना ली है, दूसरे राउंड की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव 3664 वोट से आगे चल रहे हैं, दूसरे राउंड में कुल मतों की बात करें तो बीजेपी को 4856 वोट मिले हैं, वही कांग्रेस को 8520 वोट मिले हैं. अब तीसरे राउंड में भी कांग्रेस की बढ़त बरक़रार है, तीसरे राउंड में भाजपा को 6534 वोट और कांग्रेस को 10971 वोट प्राप्त हुए हैं, कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव तीसरे राउंड में 4437 वोट से आगे चल रहे हैं, चौथे राउंड में भी कांग्रेस ने रिकॉर्ड बढ़त बना ली है, चौथे राउंड में भाजपा को 1681 वोट मिले हैं, वही कांग्रेस को 4990 वोट मिले हैं, चौथे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह से 9716 मतों से आगे चल रहे हैं. पांचवें राउंड में भी कांग्रेस की बढ़त जारी है. पांचवें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ के के धुव्र को 23433 वोट मिले हैं. वही भाजपा प्रत्याशी डॉ गंभीर सिंह को 9529 वोट प्राप्त हुए हैं. कांग्रेस प्रत्याशी 13904 मतों से आगे चल रहे हैं |