केशरबानी प्रदेश स्तरीय डिजीटल उत्सव में सारंगढ़ ने लहराया परचम

केशरबानी प्रदेश स्तरीय डिजीटल उत्सव में सारंगढ़ ने लहराया परचम

सारंगढ़। स्थानीय नगर के केशरबानी बहनों ने अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा कृष्ण कुमार केशरवानी एवं सचिव श्रीमती मंजुला राजेश केशरवानी एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती अर्चना केशरवानी जी को सहृदय धन्यवाद दिया । प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने की खुशी जाहिर की। दो दिवसीय नवरात्रि रास गरबा एवं तीज उत्सव का सम्पूर्ण डिज़िटल संयोजन एवं संचालन श्रीमती तोषी गुप्ता केशरवानी द्वारा किया गया।

ज्ञातव्य हो कि -भजन प्रतियोगिता में श्रीमती संध्या बलराम केशरवानी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। बेस्ट जोड़ी गरबा प्रतियोगिता में बेस्ट थीम में श्रीमती गरिमा एवं श्रीमती संगीता केशरवानी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । डांडिया सजाओ प्रतियोगिता में कु. आस्था केशरवानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। ढोलक की थाप पर भजन प्रतियोगिता में श्रीमती आभा केशरवानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह सावन व तीज उत्सव में भी प्रतिभागी बहनों ने प्रादेशिक में अपनी जगह बनाई है ।

ज्ञातव्य हो कि – शिक्षक दिवस पर गुरु की महत्ता एवं समाज में उसका योगदान विषय पर भाषण में अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा कृष्ण कुमार केशरवानी को द्वितीय श्रेणी प्राप्त हुआ। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती कला एवं श्रीमती मंजुला केशरवानी रही
तीज क्वीन में प्रथम – श्रीमती नीतू सुरेश केशरवानी
बेस्ट सास-बहू जोड़ी – श्रीमती अल्का एवं श्रीमती शिखा केशरवानी फैशन शो में बेस्ट ड्रेस में कुमारी तनिष्का गुप्ता रही , सावन के गीत गायकी में तृतीय स्थान पर श्रीमती समृद्धि मोहन केशरवानी व नृत्य में सांन्त्वना श्रीमती भावना ईश्वर केशरवानी का रहा ।

विदित हो कि -श्रीमती प्रतिभा केशरवानी ने प्रदेशाध्यक्ष आदरणीया श्रीमती कविता केशरवानी एवं महामंत्री श्रीमती दिव्या केशरवानी एवं टीम को हार्दिक बधाई एवं धन्यवाद दिया एवं बताया कि समाज में इस तरह के आयोजनों से लोगों में जागरूकता के साथ ही साथ उनमें छिपी प्रतिभाएं भी सामने आती हैं और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा एवं ऊर्जा मिलती है।प्रदेशाध्यक्ष श्री रतन मणि केशरवानी एवं महामंत्री श्री रोहित केशरवानी जी ने भी सारंगढ केशरवानी महिला समिति एवं समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी होने की सराहना की है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *