ट्रैफिक पुलिस के एसआई को चार महिलाओं और एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में किया गिरफ्तार

ट्रैफिक पुलिस के एसआई को चार महिलाओं और एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के एसआई को चार महिलाओं और एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शनिवार शाम को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसआई का नाम पुनीत ग्रेवाल बताया जा रहा है। जिसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज यानी सोमवार को उसे कोर्ट में टेस्ट आईडेंटिफिकेशपन परेड के लिए एप्लीकेशन डाली जाएगी। वहीं कोर्ट में पीडि़तों के सीआरपीसी के 164 के तहत बयान दर्ज होंगे।

पुलिस के अनुसार आरोपी की बाकी सर्विस को पूरी तरह से खत्म करने के लिए भी अर्जी दी जाएगी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार तमाम सबूत एकत्र के करने के उसे शनिवार शाम को गिरफ्तार किया गया था। एसआई पुनीत ग्रेवाल स्पेशल सेल में पोस्टेड था और मौजूदा समय में डीसीपी ट्रैफिक यूनिट में तैनात था। आरोप है कि 17 अक्टूबर को जब एक महिला साइकलिंग कर रही थी जब उसके साथ एसआई ने छेडख़ानी की थी। उसके बाद महिला ने वीडियो मैसेज सोशल मीडिया में अपलोड किया था। उसके बाद पुलिस हरकत में आई और इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरा जांच करने के बाद एसआई को गिरफ्तार किया।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *