किसानों के साथ-साथ बेरोज़गार युवा वर्ग और व्यापारियों पर भी ध्यान दे भूपेश सरकार – चंद्रशेखर शर्मा

रायपुर। काँग्रेस चिंतक और सामाजिक कार्यकर्ता, रायपुर निवासी चंद्रशेखर शर्मा ने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से कहा है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण हुए देशव्यापी लॉकडाउन के बाद देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद हो गई है और इसका प्रभाव छत्तीसगढ़ पर भी हुआ है। छत्तीसगढ़ में देशव्यापी लॉकडाउन के अलावा सितंबर माह तक रह रह कर लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के कारण लोगों की आय पर खासा प्रभाव पड़ा है। जहां एक ओर आय के संसाधन सीमित हो गए, घर से निकलना बंद हो गया था, वहीं दूसरी ओर खर्चे लगातार जारी हैं। अब समझने वाली बात है कि जब आय के साधन ही नहीं है और खर्चे लगातार जारी रहेंगे तो ऐसी स्थिति में एक आम इंसान क्या करे।

शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में भी छत्तीसगढ़ की जनता ने सरकार को पूर्ण समर्थन दिया। इसके अलावा महंगे दामों में सब्ज़ियाँ, फल, किराना और अन्य जरूरी सामान भी खरीदा, जिसके ऊपर सरकारी नियंत्रण ना के बराबर था। छत्तीसगढ़ की जनता ने जल कर, नगर निगम कर, बिजली का बिल तथा अन्य प्रकार के सभी बिलों व करों का भुगतान भी समय पर किया। उस पर भी सरकार ने कोई रियायत नहीं दी थी और ना ही सरकार ने किसी भी नागरिक के खाते में आपदा के नाम पर कोई रकम जमा कराई थी। इसीलिए मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि किसानों के साथ साथ बेरोजगार युवा, महिलाएं और व्यापारी वर्ग पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए तथा सरकार को आय के साधन बढ़ाने और महंगाई कम करने पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि लोगों को इस त्यौहार के मौसम में कुछ तो रियायत मिले, वरना जनता अपने आप को ठगा सा महसूस करेगी।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *