कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव को पत्र लिखा है। पत्र में कहा है पूरे देश में कोरोना संक्रमण के कारण मेडिकल और सभी संबंधित चिकित्सा विषयों की कक्षाएं गाइडलाइन के कारण स्थगित कर दी गई थी, अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने पर कई प्रदेशों में पाठन और प्रयोगात्मक कक्षाएं प्रारंभ की जा रही हैं. ज्ञात हो मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा 4 अगस्त 2020 के सर्कुलर में स्नातक कक्षाओं को शुरू करने के निर्देश दिए जा चुके हैं . इस हेतु हॉस्टल और प्रयोगात्मक कक्षाएं शुरू करने की सुविधा भी जरूरी है ताकि सामान्य रूप से अस्पतालों के कामकाज भी शुरू किए जा सके. आप से निवेदन है की चिकित्सा सत्र पिछड़ने से रोकने के लिए मेडिकल काउंसिल के गाइडलाइन के अनुसार कक्षाएं शुरू करने की प्रक्रिया आरंभ करने का आदेश दें।