रायपुर। त्रिपुरा के राज्यपाल बनने के बाद मंगलवार को पहली बार रमेश बैस राजधानी रायपुर पहुचेंगे। उनकी अगवानी करने के लिए बीजेपी कार्यकर्ता जोर-शोर से तैयारी में जुटे हुए हैं। रायपुर पहुंचने के बाद राज्यपाल रमेश बैस का भव्य स्वागत होगा। ढोल नगाडों के साथ छत्तीसगढी संस्कृति और परम्परा के अनुसार रमेश बैस का बीजेपी अभिनंदन करेगी। बता दें कि दोपहर 2 बजे राज्यपाल रमेश बैस एयरपोर्ट पहुंचेगे। बीजेपी के सभी दिग्गज नेता उनका स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ही कई समाजिक एवं व्यापारिक संगठन भी एयरपोर्ट पर राज्यपाल रमेश बैस का स्वागत करने पहुंचेगे। जिसके लिए सभी प्रकार की तैयारियां हो चुकी है।
गौरलतब है कि 6 प्रदेशों के राज्यपालों के नाम शनिवार को घोषित किए गए थे। उनमें एक नाम छत्तीसगढ़ के पूर्व सांसद रमेश बैस का भी था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने त्रिपुरा के राज्यपाल के पद के लिए रमेश बैस की नियुक्ति की है। बता दें कि रमेश बैस 7 बार रायपुर के सांसद रह चुके हैं।