अमित जोगी के चुनाव लडऩे से रोकने की सरकारी कोशिश के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा?

अमित जोगी के चुनाव लडऩे से रोकने की सरकारी कोशिश के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने क्या कहा?

रायपुर। पूर्व विधायक अमित जोगी के चुनाव लडऩे से रोकने की सरकारी कोशिश के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हम किसी को चुनाव लडऩे के नहीं रोक रहे, जिसके पास सर्टिफिकेट होगा उसे चुनाव लडऩे से कोई नहीं रोक सकता। एक सवाल के जवाब में श्री बघेल ने कहा कि राज्यपाल और सरकार के बीच कोई टकराव नहीं है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल आज मरवाही में नामांकन रैली में शिरकत होने रवाना हुए। उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  मोहन मरकाम भी थे। रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में विधायकों की ड्यूटी लगाई जाने पर उन्होंने कहा कि पहले उपचुनावों में इस तरह विधायकों की ड्यूटी लगाई जाती रही है। यह कोई नई बात नहीं है। मरवाही में लोगों की जिला बनाने की मांग पूरी हुई है। कई विकास के कार्य हुए हैं, हम जरूर जीतेंगे। मुख्यमंत्री ने अमित जोगी के आरोपों पर कहा कि किसी को रोकने और छूट देने का सवाल ही नहीं है। यह देखना निर्वाचन आयोग का काम है। आरक्षित सीटों में जिसके पास सर्टिफिकेट होगा, वह चुनाव लड़ सकता है। उसे कोई नहीं रोक सकता है। लेमरू एलीफेंट प्रोजेक्ट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव की नाराजगी पर उन्होंने अनभिज्ञता जताई है, और कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *