जवाहर नगर,स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) की धूम

जवाहर नगर,स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) की धूम

 

रायपुर शहर के ऐतिहासिक जवाहर नगर,स्थित श्री राधा-कृष्ण मंदिर में पुरुषोत्तम महीने में पूरे बारह महीने का पर्व (उत्सव) मनाया जा रहा है और पर्व भी उसी प्रकार से मनाया जा रहा है जैसे मनाया जाता है जैसे कि शरद पूर्णिमा में श्वेत (सफेद) श्रृंगार दर्शन के साथ खीर का प्रसाद,बसंत पंचमी में पीतांबरी (पीला) श्रृंगार दर्शन के साथ केसर युक्त पीला मीठा चावल का भोग व गेंदा फूल व गुलाब फूल की पंखुड़ियों की होली,प्रतिदिन संध्या रंग-बिरँगे रंगोली की अद्भुत छटा मनोरथ, राधाष्ठमी (श्री राधा जन्मोत्सव) में छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया,गणगौर पूजा, उसी कड़ी में आज कमला एकादशी पर महाप्रभु श्री कृष्ण कन्हैया जी को वस्त्र नही बल्कि मात्र फूलों से पोषक पहनाया गया जो अत्यंत ही सुंदर श्रृंगार दर्शन जो आज पहली बार इस प्रकार से सजाया गया जिसके साथ फूलों का बंगला व फूलों की रँगीली के साथ दुधाभिषेक किया गया 351 दीप प्रज्वलित किया गया जिसमें श्री राधा नाम लिख कर श्री सरकार जु के दरबार मे सजाया गया आगामी कुछ दिन ही शेष रह गए पुरुषोत्तम मास में जिसमे करमा बाई को खीचड़ो का भोग,गोवर्धन पूजा (अन्नकूट),हरियाली अमावस्या उत्सव मात्र मनाया जाएगा मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित मलैया महाराज ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के कारण मंदिर में आम भक्तो को शामिल नही किया जा रहा मगर सोशल नेटवर्क के माध्यम से लल्लू महाराज मंडली द्वारा प्रतिदिन संध्या 07.30 बजे रात्रि 08.30 बजे नियमित रूप से घर बैठे सभी श्रद्धालु भक्तो को श्री जुगल-जोड़ी सरकार जु का दिव्य श्रृंगार दर्शन व सुर मधुर भजनो का रसपान कराया जा रहा है।

आप श्री श्री मान से विनम्र निवेदन है कि महाप्रभु श्री जुगल-जोड़ी सरकार जु का पवित्र पुरुषोत्तम मास के इस महा अनुष्ठान को अपने दैनिक लोकप्रिय अखबार में प्रकाशित कर हमें अनुग्रहित करे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *