पीडीएस में राशन चोरी के उजागर मामले को दबाने का आरोप, किसान सभा ने कहा : कार्यवाही करो सरकार!

पीडीएस में राशन चोरी के उजागर मामले को दबाने का आरोप, किसान सभा ने कहा : कार्यवाही करो सरकार!

बिलासपुर। कोरबा जिले के पाली विकासखण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत निरधि में वहां के सरपंच और सचिव संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान से बड़े पैमाने पर सरकारी राशन की अफरा-तफरी का मामला उजागर हुआ है। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर भ्रष्टाचारियों से लेन-देन कर पूरे मामले को दबा देने का आरोप लगाया है।

उल्लेखनीय है कि एक माह पहले इस राशन दुकान का 17 क्विंटल चावल और 6 क्विंटल चना निकटस्थ ग्राम फुलवारी पारा के एक किराना व्यवसायी के यहां से ग्रामीणों की शिकायत पर पाली पुलिस ने आधी रात को छापा मारकर जब्त किया था। लेकिन घटना के एक माह बाद भी जांच के नाम पर आरोपियों के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। किसान सभा का आरोप है कि लेन-देन कर पूरे मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।

आज जारी एक बयान में किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष राकेश चौहान ने बताया कि इस सरकारी राशन दुकान से खाद्यान्न आबंटन न होने की बात कहते हुए ग्रामीणों को राशन आबंटन से इंकार किया जाता है, जबकि दूसरी ओर 23 क्विंटल से ज्यादा चावल और चने को एक निजी व्यवसायी को सौंपने का मामला उजागर हुआ है। सरकारी राशन को निजी हाथों में बेचने का खेल एक लंबे समय से बतौर दुकान संचालक यहां के सरपंच और सचिव मिलकर खेल रहे हैं। भ्रष्टाचार की स्वीकारोक्ति करने के बावजूद थाना प्रभारी लीलाधर राठौर का आरोपियों को संरक्षण मिला हुआ है।

किसान सभा नेता ने मांग की है कि भ्रष्ट सतपंच, सचिव को तुरंत गिरफ्तार किया जाये तथा राशन दुकान का संचालन उनके हाथ से छीना जाएं। साथ ही उनके द्वारा दर्शित खाद्यान्न वितरण के रिकॉर्ड की भी जांच की जाएं।

*राकेश सिंह चौहान*, उपाध्यक्ष
छत्तीसगढ़ किसान सभा
(मो) 079746-12013

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *