मुख्य सचिव ने कांकेर जिले में मॉडल छात्रावास का किया निरीक्षण

मुख्य सचिव ने कांकेर जिले में मॉडल छात्रावास का किया निरीक्षण
बस्तर संभाग के हर जिले में विकसित किए जा रहे हैं दस-दस मॉडल छात्रावास 
रायपुर, 10 अक्टूबर 2020/ वनांचल में रहने वालों को बेहतर सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए ट्राईवल छात्रावासों को मॉडल छात्रावासों के रूप में नवीनीकृत किया जा रहा है। मुख्य सचिव श्री आर.पी.मंडल ने आज कांकेर जिले के चारमा विकासखंड के गांव लखनपुरी (कांनापोड़) में बनाए गए माडल छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां मॉडल छात्रावास में किए गए कार्यों की प्रशंसा की। यहां अध्ययन कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, लायब्रेरी रूम, रसोई कक्ष, डायनिंग हॉल, शयन कक्ष, सहित विभिन्न सुविधाओं को नए सिरे बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग के सभी जिलों में 10-10 मॉडल आश्रम छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है, जिसके तहत कांकेर जिले में भी 10 मॉडल आश्रम-छात्रावास बनाये जा रहे हैं। जिसमें प्री-मैट्रिक आदर्श आदिवासी बालक छात्रावास लखनपुरी भी शामिल है, 50 सीटर इस मॉडल छात्रावास में विद्यार्थियों को अनुकुल वातावरण उपलब्ध कराने के लिए सभी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है, बच्चों के शिक्षा के साथ ही उनके खेलकूद का भी ख्याल रखा गया है। विद्यार्थियों के खेलने के लिए व्हालीबाल, फुटबाल, क्रिकेट, बैडमिंटन इत्यादि खेल मैदान का भी निर्माण किया जायेगा।
मुख्य सचिव श्री आर.पी मण्डल द्वारा प्री-मैट्रिक आदर्श आदिवासी बालक छात्रावास लखनपुरी का निरीक्षण के दौरान उनके साथ प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. एम. गीता, प्रमुख सचिव वन मनोज कुमार पिंगुआ, सचिव महिला एवं बाल विकास आर. प्रसन्ना, संचालक कृषि नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर, संचालक उद्यानिकी एवं पशुधन विकास विभाग पी.माथेश्वरन, मुख्य वन संरक्षक कांकेर वन वृत्त एस.एस. बडगैय्या सहित कांकेर जिले के कलेक्टर के.एल.चौहान सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *