उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को चूड़ीयां भेजकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया
रायपुर । उत्तरप्रदेश में लगातार बढ़ रही अपराध और बलात्कार की घटना पर विरोध जताकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डाक के माध्यम से चुड़ियां भेजकर विरोध जताया। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल ने कहा हाथरस में पीड़ित परिवार को न्याय देने की जगह सरकार ने साक्ष्य मिटाकर अपराधियों को बचाने का काम किया है। योगी सरकार का कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।
अल्पसंख्यक कांग्रेस पूर्व शहर अध्यक्ष मो. सिद्दीक ने कहा नरेन्द्र मोदी बेटी बचाओ का नारा लगाते हैं। लेकिन भाजपा शासित प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। सरकार विपक्ष के विरोध को असंवैधानिक तरीके से दबा रही है और अपराधियों को संरक्षण दे रही है। कांग्रेस हर हाल में इस नकारा सरकार का विरोध करेगी।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल अल्पसंख्यक पूर्व शहर अध्यक्ष मोहम्मद सिद्दीक, जावेद दद्दा अज़हरुद्दीन जोया, सय्यद सैफ अली, सोमेश बघेल अशफाक, अनिल महोरे, अहफाज एनिशु, सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।