रायपुर में 270 कोरोना संक्रमित….छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजो की संख्या में आई कमी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 2681 कोरोना मरीजों की पहचान हुई। 13 लोगों की मौत की खबर है। रायपुर के लिए अच्छी खबर यह कि यहां मरीजों के मिलने का ग्राफ काफी नीचे आया है। आज रायपुर में 270 मरीजों की पहचान हुई जिसे कि शुभ संकेत माना जा सकता है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 519 है।
आज दुर्ग में 266, राजनांदगांव में 254, बालोद में 55, बेमेतरा में 42, कवर्धा में 44, रायपुर में 270, धमतरी में 53, बलौदाबाजार में 87, महासमुन्द में 77, गरियाबंद में 49, बिलासपुर में 129, रायगढ़ में 187, कोरबा में 174, जांजगीर चाम्पा में 182, मुंगेली में 32, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 12, सरगुजा में 78, कोरिया में 52, सूरजपुर में 68, बलरामपुर में 52, जशपुर में 22, बस्तर में 109, कोंडागांव में 42, दंतेवाड़ा में 55, सुकमा में 48, कांकेर में 85, नारायणपुर में 25, बीजापुर में 129 एवं अन्य राज्य के 3 मरीज मिले।
कोरोना प्रभावित मरीजों की मौत का विवरण-
0 मौदहापारा रायपुर निवासी 55 वर्षीय पुरुष (मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर)
0 अम्बेडकर चौक रायपुर निवासी 55 वर्षीय महिला (श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल रायपुर)
0 सुभाषनगर महासमुन्द निवासी 53 वर्षीय पुरुष (डीसीएच महासमुन्द)
0 ग्राम सकलोर बलौदाबाजार निवासी 55 वर्षीय पुरुष (श्री नारायणा हॉस्पिटल रायपुर)
0 एसीसी जामुल दुर्ग निवासी 58 वर्षीय पुरुष (स्पर्श हॉस्पिटल दुर्ग)
0 सरगनी दुर्ग निवासी 49 वर्षीय पुरुष (मेकाहारा)
0 जामगांव पाटन (दुर्ग) निवासी 63 वर्षीय पुरुष (स्पर्श हॉस्पिटल दुर्ग)
0 रेल्वे कॉलोनी भिलाई-3 निवासी 75 वर्षीय वृद्धा (श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर)
0 पोटियाकला दुर्ग निवासी 66 वर्षीय पुरुष (नवजीवन हॉस्पिटल दुर्ग)
0 भैसमुड़ी जांजगीर चाम्पा निवासी 45 वर्षीय पुरुष (जिला चिकित्सालय जांजगीर)
0 लुंड्रा सरगुजा निवासी 60 वर्षीय महिला (कॉलेज हॉस्पिटल अम्बिकापुर)
0 बरौल प्रतापपुर (सूरजपुर) निवासी 76 वर्षीय वृद्ध (शासकीय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल अम्बिकापुर)
0 कोयलीबेड़ा कांकेर 55 वर्षीय पुरुष (होम आईसोलेशन)