वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर कतिपय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गाली गलौज धक्का मुक्की और मारपीट की घटना की तीव्र निंदा की
रायपुर मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री नवाब कादिर ने प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर कतिपय कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गाली गलौज धक्का मुक्की और मारपीट की घटना की तीव्र निंदा की है तथा दोषीयों पर तत्काल कानूनी कार्यवाही की मांग की है
बताते चले की वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला पर विगत दिनों बस्तर क्षेत्र में कतिपय सत्तारूढ़ राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट का वीडियों बड़ी तेजी से वायरल हुआ है जिसमे कुछ लोगों द्वारा बड़ी बेरहमी के साथ कमल शुक्ला के साथ धक्का मुक्की एव उन्हें खींच कर उनके कपड़े तार तार करने में जुटे है तथा आमजन मूक दर्शक बन घटना देख रही है उस घटना का वीडियों जनमानस के समक्ष आते ही पत्रकार जगत ने ऐसे राजनीतिक पार्टी के विरुद्ध मोर्चा खोल कर पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग राज्य शासन से की जा रही है वही वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के ऊपर हुए हमले की घोर निंदा मीडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवाब कादिर महासचिव वीरेंद्र सोनी कोषाध्यक्ष अलताफ हुसैन सहित रज़्ज़ाक़ खान, अब्दुल हमीद, मनप्रीत सिंह , मज़हर इकबाल मीडिया फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने की है श्री नवाब कादिर ने कहा कि प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा समाप्त हो चुकी है तथा राज्य भर में अब गुंडा राज स्थापित हो गया है कांग्रेस सरकार द्वारा सत्ता में आते ही पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की घोषणा चुनाव के समयअपने घोषणा पत्र में की थी परन्तु लंबे समय से उक्त कानून को लंबित रखकर लगातार प्रदेश के पत्रकारों को मिथ्या भ्रामक एफ आई आर दर्ज कर उन्हें फंसाया जा रहा है तथा अभद्रता और मारपीट की घटनाएं भी हो रही है इससे चौथा स्तंभ अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है मीडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष नवाब कादिर ने माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शीघ्र अति शीघ्र पत्रकार सुरक्षा कानून प्रदेश भर में लागू किया जाए ताकि पत्रकार दमनात्मक नीतियो से निर्भीक होकर समाचारों का संकलन कर सके।