इस जिले में हड़ताल खत्म और 300 से ज्यादा कर्मचारियों के ज्वाइनिंग का दावा….संघ ने किया इंकार

इस जिले में हड़ताल खत्म और 300 से ज्यादा कर्मचारियों के ज्वाइनिंग का दावा….संघ ने किया इंकार

धमतरी। सरकार द्वारा हड़तालियों के खिलाफ शुरु की गई कार्रवाई के बाद धमतरी में संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल खत्म होने की खबर आ रही है। यहां पिछले पांच दिन से चल रही हड़ताल कर्मचारियों ने वापस ले ली है और वे गुरुवार से काम पर लौट जाएंगे।

बताया जा रहा है कि सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे से एनएचएम संघ की लंबी चर्चा के बाद सभी हड़ताल वापस लेकर काम पर लौटने का फैसला किया।

जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले के सीएमएचओ डॉ डीके तुर्रे के पास 303 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। सीएमएचओ ने बताया कि सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी कल से अपने काम पर वापस लौट रहे हैं। सभी ने अपनी ज्वाइनिंग दी है।

धमतरी जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के काम बंद हड़ताल पर जाने से कोरोना जांच प्रभावित हो रहा था। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बुरा असर पड़ रहा था। कल से कर्मचारियों के काम पर लौटने से स्वास्थ्य सेवा पटरी पर लौटने की उम्मीद है।

वहीं इस मामले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त सिन्हा का कहना कि अभी उन्हें इस बारे में भी कोई भी जानकारी नहीं। हालांकि हड़ताल स्थगित कर ड्यूटी जॉइन करने की बात को उन्होंने सिरे से नकार दिया है।

आपको बता दें प्रदेश के 13 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी नियमितीकरण की अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। सरकार ने एस्मा के तहत संघ के प्रदेशाध्यक्ष और कई पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में हड़तालियों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की थी साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर के निर्देश भी दिये थे। विरोध में सभी ने सरकार को अपना इस्तीफा सौंपने का निर्णय लिया था और देखते ही देखते प्रदेश भर में इस्तीफों का दौर शुरु हो गया था। संघ का दावा है कि प्रदेश भर में 5 हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मियों ने अपने-अपने जिलों में इस्तीफा सीएमएचओ को सौंप दिया है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *