डब्लूएचओ प्रमुख ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए जा रहे टीके बनने के बाद पूरी तरह असरदार होंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं
कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए जा रहे टीके बनने के बाद पूरी तरह असरदार होंगे इस बात की कोई गारंटी नहीं है। यह बात किसी आम इंसान ने नहीं बल्कि डब्ल्यूएचओ के मुखिया टेड्रोस अधानोम घेब्रेयेसस ने खुद कही है। उनके बयान के बाद कोरोना की वैक्सीन के कारगर होने पर ही अब शंका जताई जाने लगी है।
डब्लूएचओ प्रमुख ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस बात की कोई गारंटी नहीं लेता है और ना ही हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए विकसित किए जा रहे टीके असरदार होंगे या नहीं। डब्ल्यूएचओ चीफ ने ये बातें एक पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने ये भी कहा कि इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि विकास के चरण से गुजरने के दौरान भी कोई टीका काम करेगा।