आज बिलासपुर में स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कुल 228 पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई

- 7 पाज़िटिव मरीजों के मिलने से तिलक नगर में हड़कंप
बिलासपुर।आज शाम 7 बजे तक बिलासपुर जिले में कुल 228 कोरोनावायरस मरीजों की पहचान हुई,
जिसमें से तिलक नगर के 7 मरीज , पुनः फॉरेस्ट ऑफिस समेत उसलापुर , जरहाभाटा, राजकिशोर नगर, मंगला , कुदुदंड, रेलवे कॉलोनी, त्रिवेणी डेंटल कॉलेज, ग्रीन गार्डन कॉलोनी ,देवनंदन नगर, नेहरू नगर, टिकरापारा, रामा ग्रीन सिटी, राधिका विहार ,खपरगंज, पुराना सरकंडा, हेमू नगर ,जूनीलाइन ,विद्यानगर ,अमेरी, तिफरा, शुभम विहार, वसंत विहार, पुराना सरकंडा, पर्ल हाइट्स से कोरोना पॉजिटिव मरीजों कि पुष्टि हुई है.