आर्थिक संकट से जूझ रहे वकीलों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई
रायपुर। कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे वकीलों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है। वकीलों की ओर से रायपुर अधिवक्ता संघ ने कोर्ट बंद होने की वजह से परिवार के पालन-पोषण में आ रही तकलीफ का जिक्र करते हुए प्रतिमाह कम से कम 10 हजार रुपए दिए जाने का निवेदन किया है।
रायपुर अधिवक्ता संघ की ओर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्टेट बार काउंसिल को लिखे पत्र की जानकारी देते हुए वकील रितु बुन्देली और जगदीश मूर्ति ने बताया कि 24 मार्च से नियमित लाकडॉउन होने के बाद कोरोना वायरस को देखते हुए उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार न्यायालयीन कार्य स्थगित है, जिसके कारण अधिवक्ता संघ रायपुर से जडुके 33 सौ से अधिक अधिवक्ता के बिना किसी काम के अपने घर में बैठे हैं। इन्हें किसी प्रकार का वेतन या अन्य लाभ नहीं मिलता है।
वकीलों ने कहा कि कोर्ट बंद होने के कारण अधिवक्ताओं की आय भी पूरी तरह बंद हो गई है, जिसकी वजह से अधिवक्ताओं के सामने अपने परिवार के भरण-पोषण की समस्या गंभीर होती जा रही है। प्रदेश सरकार विभिन्न वर्गों के लिए कई सारी योजनाएं संचालित कर रही है, लेकिन वकीलों के लिए आज तक कोई योजना संचालित नहीं हुई है, न ही किसी प्रकार की कोई सहायता प्राप्त हुई है।सरकार से निवेदन है कि कम से कम प्रतिमाह 10, हज़ार रुपया की आर्थिक सहायता दी जाए।