आरटीआई कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा
रायपुर। छत्तीसगढ़ के आरटीआई कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता संजीव अग्रवाल ने मोदी सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि जहाँ एक ओर देश कोरोना काल में हुए देशव्यापी लॉकडाउन और कोरोनावायरस के प्रकोप से जूझ रहा है, जहाँ जीडीपी केंद्र सरकार की साख की तरह ही गिरती जा रही है, जहाँ महंगाई मुंह बाए खड़ी है, जहाँ बेरोज़गारी अपनी चरम सीमा पर है, जहाँ कोरोना काल में भी भ्रष्टाचार के कई मामले सामने आ रहे हैं, जहाँ व्यापार, नौकरियाँ, बाजार में बड़े व्यापक रूप से मंदी छाई हुई है, जहाँ स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था को लेकर सरकार के सामने एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा है, वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी अपने महानायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन का जश्न मना रही है। यह बहुत ही शर्मनाक और भर्त्सना के योग्य है।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के केसेस 51.893 लाख पार कर गए हैं। 83230 से अधिक लोगों की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो चुकी है। देश में जहाँ संक्रमण के रोज़ 95000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं, वहाँ कोई कैसे इतना निष्ठुर हो सकता है कि ऐसे माहौल में जश्न मना सके? क्या देश में नैतिकता और संवेदनशीलता खत्म हो गई है?
संजीव अग्रवाल ने कहा कि कितनी शर्म की बात है कि देश की संसद में एक जिम्मेदार मंत्री यह कहता है कि देश में लॉकडाउन के दौरान कितने मजदूरों की मृत्यु हुई है, उसका आंकड़ा सरकार के पास नहीं है। जहाँ तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि चीन ने हमारी जमीन पर एक इंच भी कब्जा नहीं किया है वहीं भारतीय संसद में देश के रक्षा मंत्री उनसे अलग बयान देते हैं। यह दोहरा चरित्र देश के लिए बहुत ही हानिकारक है, लेकिन इन लोगों में नैतिकता पूरी तरह से खत्म हो चुकी है इसीलिए देश के मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए मीडिया को अपने बस में करते हुए सिर्फ गैरवाजिब मुद्दों पर बहस होती है और जनता का ध्यान भटकाने की की कोशिश की जाती है। ऐसी सरकार को नैतिकता से (जो कि इनके पास नहीं बची है) फिर भी इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि यह साबित हो गया है कि यह लोग देश चलाने में असक्षम हैं।