छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु 30 सितम्बर तक अनलॉक-4 घोषित किया
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन एवं भारत सरकार, गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशानुसार कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु 30 सितम्बर तक अनलॉक-4 घोषित किया गया है। इस संबंध में विस्तृत गाईडलाईन जारी की गई है।
कलेक्टर डॉ एस.भारतीदासन ने निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने, आम जनता तक आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने एवं कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम कार्य में नेतृत्व प्रदान करने हेतु आंशिक संशोधन करते हुये इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया है। अपरिहार्य कारणों से इंसिडेंट कमांडर की अनुपस्थिति की दशा में अन्य अधिकारी संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर के रूप में कार्य करेंगे।
रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक-01में पूनम शर्मा, जोन कमांक -02 में मुकेश कुमार कोठारी, जोन क्रमांक-03 में गीता दीवान, जोन क्रमांक-04 में राजीव कुमार पाण्डेय, जोन कमांक-05 में संदीप कुमार अग्रवाल, जोन क्रमांक-06 में नवीन कुमार ठाकुर, जोन कमांक 07में टी.आर. माहेश्वरी, जोन क्रमांक-08 में हेमंत मतस्यपाल, जोन क्रमांक-09 में दीपक कुमार भारद्वाज, जोन कमांक-10 में अमित बेक,
नगर पालिक निगम, रायपुर के क्षेत्र को छोड़कर शेष रायपुर अनुभाग में प्रणव सिंह, राकेश ध्रुव,सम्पूर्ण आरंग अनुभाग, विनायक शर्मा, सम्पूर्ण अभनपुर अनुभाग सूरज कुमार साहू को इंसिडेंट कमांडर नियुक्त किया गया है।
उपरोक्त इंसिडेंट कमांडर उन्हे आवंटित कार्यक्षेत्र अंतर्गत कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए जारी विभिन्न आदेशों का पालन सुनिश्चित कराते हुये धारा 144 के अधीन प्रतिबंधों मुक्त, सभी अति आवश्यक सेवाओं की उपलब्धता आम जनता तक सुनिश्चित करने हेतु कार्य करेगें। इंसिडेंट कमांडर नियमित रुप से क्षेत्र भ्रमण करेगें।समय-समय पर जारी आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करेगें। उपरोक्त इंसिडेंट कमांडर किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायत, फीडबैक इत्यादि पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेगें तथा नियमित रिपोर्टिग सुनिश्चित करेगें।
इसी तरह रायपुर तहसील अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक-06 से 10 को छोड़कर संपूर्ण क्षेत्र अन्तर्गत नियुक्त इंसिडेन्ट कमांडर के पर्यवेक्षण हेतु , अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, विनीत नंदनवार 75877-24910, नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक-06 से 10 एवं आरंग तहसील अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र अन्तर्गत नियुक्त इसिडेन्ट कमांडर के पर्यवेक्षण हेतु अपर कलेक्टर पदमिनी भोई साहू, 94791-02304 तथा तहसील तिल्दा एवं अभनपुर अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र अन्तर्गत नियुक्त इंसिडेन्ट कमांडर के पर्यवेक्षण हेतु अपर कलेक्टर एन. आर. साह,98271-71271 को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्हने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपरिहार्य कारणों से कर्तव्य निर्वहन में असमर्थ हो तो रिपोर्ट करेगें तथा अपने लिंक ऑफिसर को तत्काल सूचित करेगें। जिला स्तर नोडल अधिकारी उन्हे सौंपे गये क्षेत्र अंतर्गत इंसिडेंट कमांडर के कार्य का समुचित पर्यवेक्षण तथा शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराएंगे।