छत्तीसगढ़ में आज 3189 कोरोना पॉजीटिव मरीज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 3189 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान हुई। 22 लोगों की मौत की खबर है। प्रदेश में इस समय कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हजार 470 है।
आज रायपुर में 717, राजनांदगांव में 396, रायगढ़ में 294, बिलासपुर में 293, दुर्ग में 282, जांजागीर चाम्पा में 208, बलौदाबाजार में 106, कवर्धा में 96, कोरबा में 88, कांकेर में 80, सरगुजा में 79, बालोद में 78, महासमुन्द में 75, सूरजपुर में 68, कोंडागांव में 53, गरियाबंद में 50, धमतरी में 46, बेमेतरा में 37, सुकमा में 28, कोरिया व बलरामपुर में 26-26, नारायणपुर में 23, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 21, जशपुर में 16 तथा मुंगेली में 1 मरीज पाए गए।
कोरोना प्रभावित मरीजों की मौत का विवरण-
- वीरभद्र नगर रायपुर निवासी 68 वर्षीय महिला को 15 सितंबर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इनकी मौत हो गई।
- नयापारा रायपुर निवासी 67 वर्षीय महिला को 10 सितंबर को मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। जहां आज इनकी मौत हो गई।
- न्यू शांति नगर रायपुर निवासी 51 वर्षीय पुरुष को 25 अगस्त को व्ही.वाय. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां 15 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- राजीव नगर हाईवे एवेन्यू रायपुर निवासी 73 वर्षीय वृद्धा को 10 सितंबर को सुयश हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां 15 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- टाटीबंद रायपुर निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को 14 सितंबर को एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां आज इनकी मौत हो गई।
- धरसींवा रायपुर निवासी 58 वर्षीय पुरुष को 4 सितंबर को श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। 15 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी शंकर नगर रायपुर निवासी 62 वर्षीय महिला को 3 सितंबर को व्ही. केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां 15 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- रायपुर के 40 वर्षीय पुरुष को आज को मेकाहारा में मृत हालत में लाया गया था।
- सुभाष नगर रायपुर निवासी 67 वर्षीय पुरुष को 11 अगस्त को वी.वाय. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां 14 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- अमेठी गरियाबंद निवासी 61 वर्षीय महिला को 15 सितंबर को मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। जहां आज इनकी मौत हो गई।
- दुर्ग के 50 वर्षीय पुरुष को 13 सितंबर को डीकेएस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर में भर्ती कराया गया था। जहां 15 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- खपरी नांदघाट बेमेतरा निवासी 65 वर्षीय पुरुष को 15 सितंबर को एक्सक्लूजिव कोविड हॉस्पिटल में मृत अवस्था में लाया गया था।
- मंगला बिलासपुर निवासी 53 वर्षीय पुरुष को 8 सितंबर को मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। जहां 15 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- लक्ष्मीपुर जिला रायगढ़ निवासी 26 वर्षीय युवती को 11 सितंबर को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल एमसीएच रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। जहां आज इनकी मौत हो गई।
- स्वीपर मोहल्ला सारंगढ़ (रायगढ़) निवासी पुरुष को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सारंगढ़ (जिला रायगढ़) में मृत अवस्था में लाया गया था।
- मायापुर अम्बिकापुर निवासी 45 वर्षीय महिला को 7 सितंबर को जीएमसीएच अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। जहां 13 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- सीतापुर सरगुजा निवासी 61 वर्षीय महिला को 13 सितंबर को शासकीय मेडिकल कॉलेज अम्बिकापुर में भर्ती कराया गया था। जहां आज इनकी मौत हो गई।
- दोरनापाल सुकमा निवासी 58 वर्षीय महिला की आज घर में मौत हो गई।
- गोंदिया (महाराष्ट्र) के 59 वर्षीय पुरुष को 9 सितंबर को एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां 15 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- पुराना गंज चौक राजनांदगांव निवासी 70 वर्षीय वृद्ध को 13 सितंबर को वी.वाय. हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां 14 सितंबर को इनकी मौत हो गई।
- झगराखंड मनेन्द्रगढ़ कोरिया निवासी 59 वर्षीय महिला को 14 सितंबर को एक्सक्लूजिव कोविड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इनकी मौत हो गई।
- रायगढ़ निवासी 30 वर्षीय युवती को किरोड़ीमल शासकीय चिकित्सालय रायगढ़ में भर्ती कराया गया था। जहां 11 सितंबर को इनकी मौत हो गई।