27 किलो गांजा बरामद और तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
रायपुर। राजधानी के देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। देवेंद्र नगर थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सुचना के अनुसार 3 लोगों की तलाशी ली और उनके पास से पुलिस को 27 किलो गांजा बरामद किये और तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। रायपुर के नए एसएसपी अजय यादव द्वारा चलाये गए अभियान के तहत इन आरोपियों को पकड़ा गया और इन तीनो पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में ज़ब्त किये गांजे की कीमत कुल 1 लाख 63 हज़ार 800 रुपए हैं। और ये आरोपी इलाहाबाद से छत्तीसगढ़ गांजा लेने आये थे और वहां जाकर तस्करी करने की सोच रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि ये तीनों शिवम केशरवानी 19 वर्ष, एटन कुमार सिंह 20 वर्ष और आकाश उर्फ़ मास्टर 21 वर्ष इलाहबाद के फरारी मुजरिम हैं। पहले भी वहां की पुलिस ने तीनो को गिरफ़्तार किया था और ये तीनों पुलिस से बचने के लिए छत्तीसगढ़ आ पहुंचें और यहाँ से गांजा ले जाते गिरफ़्तार हो गए।