मंत्रालय के 90 सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के टेस्ट में 22 कोरोना पॉजिटिव….आज आई रिपोर्ट

मंत्रालय के 90 सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के टेस्ट में 22 कोरोना पॉजिटिव….आज आई रिपोर्ट

रायपुर। प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। वहीं आज मंत्रालय भवन ‘महानदी’ में लगातार पॉजिटिव मिल रहे प्रकरणों के बीच 7 सितंबर को हुई 90 सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के टेस्ट में 22 पॉजिटिव पाए गए हैं। इस टेस्ट रिपोर्ट की जानकारी होने के बाद से कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

बता दें कि आज सरगुजा जिले में 67 नए कोरोना मरीजों की पहचान की है है. और वहीं 17 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है. जिसमे अग्रसेन चौक 08, नमनाकला 02, नावापारा 01, 62 बटेलियन 03, प्रतापुर नाका 02. नावागढ 01, रसुलपुर 01, बौरी पारा 02, मनेन्द्रगढ़ रोड 03, बनारस रोड 03. नमानाकला 01, बिलासपुर रोड 02. अम्बिकापुर 02. फुन्दरडिहारी 01, डिगमा 01, लखनपुर 06, गंगापर 01, प्रतापगढ 02, तुरापानी 01, रकुल रोड 04, मटठी रोड 01, चोपडापारा 01 बतौली 02, जसस्तभ चौक 01, सदर रोड 01, ठनगण पारा 01, मंगलपाण्डे वार्ड 01, मानिकप्रकाशपुर 06 मरीज शामिल है. बता दें कि प्रदेश में 2017 कोरोना मरीजों की पहचान की गई थी. बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में कोरोना से अब तक 395लोगों की कोरोना से जान जा चूँकि है।

The News India 24

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *